Latest News

रिपोर्टर विष्णु मीणा के अपहरण एवं लूट मामले का पर्दाफाश,आरोपी बंटी केसुन्दा सहित 1 अन्य गिरफ्तार अपहरण में प्रयुक्त स्कॉर्पियो सहित फरियादी का मोबाईल बरामद

neemuch headlines August 8, 2020, 6:57 pm Technology

नीमच! पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच केट निरीक्षक अजय सारवान एव थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनाक 5/6820 की दरम्यानी रात्रि मालव दर्शन के सिटी रिपोर्टर विष्णु मीणा के अपहरण एवं लूट मामले का पर्दाफाश कर एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो, फरियादी से लुटा गया मोबाईल सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

दिनांक 5/6082020 की रात्रि मालव दर्शन के सिटी रिपोर्टर विष्णु मीणा द्वारा रिपोर्ट की गई कि मैं मोटरसाइकिल से विकास नगर ऑफिस से अपने घर के लिये जाने के दौरान टीचर कालोनी रिसाला मस्जिद के सामने आम रोड पर पीछे से किसी ने टक्कर मारी एवं नीचे गिरने के दौरान 3-4 लोगो द्वारा मारपीट कर मुझे सफेद रंग की स्कार्पियो में डाल कर ले गये। नीमच सिटी थाने के सामने से गाडी में बार बार भारत पिटते बोले बापु सिंह के लिये बहुत समाचार लिख रहा है. एक बोला करण तु इसको मार मार जान से खत्म कर दें। ग्रीन होटल के आगे मुझे हाईवे पर उतारकर डंडो से मास्पीट की व वही मूझे छोडकर स्कार्पियो से भाग गये उन लोगो द्वारा नेरा वीवो कम्पनी का मोबाईल जिसमे बीएसएनएस एवं आइडिया कंपनी की सिम में लगी है एवं पर्स जिसमें 1600 रूपये थे, छिनकर ले गये।

स्कार्पियो के अंदर काले रग के सीट कवर लगे होने एवं मारपीट करने वालों की उम्र 25 से 35 वर्ष के लगभग होने संब्धी जानकारी दी गई। उपरोक्त घटना पर से देहाती नालसी से थाना नीमच केंट पर अपराध क्र. 7/2020 धारा 355, 394 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विशेष टीम का गठन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा अपहरण व लूट के मामले को गंभीरता से लेकर प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी नीमच केट निरीक्षक अजय सारवान एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाकर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर रूपयें 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया।

विवेचना के दौरान की गयी कार्यवाही:- विवेचना के दौरान शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को पुलिस कन्ट्रोल रूम पर करते घटना स्थल एवं शहर चौराहों पर सफेद रंग की स्कार्पियों जिसमें बम्पर लगे थे घटना के पूर्व का पता चलने पर उक्त सफेद रंग की स्कार्पियों के संग में जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर मामूर किये गये। सकते संबंध में सूचना प्राथी हुई कि भी ण द्वारा न्यूज ग्रुप पर कुछ दिन पूर्व बंटी के राबध में एक बार डाली गई थी और उक्त सफीद रंग की स्कार्पियो जिसमें बम्पर लगे है, विकास आंजना उर्फ बंटी निवासी केसुंदा के पास है। सूचना पर से पुलिस टीम हारा विकास आजना उर्फ बटी के केसुन्दा स्थित निवास पर दबिश देते विकास आजना वहा से फरार हो गया, जिसे शराबबंदी कर केसुन्दा कलाली के पास से पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा विकास से पुछता को बताया गया कि घटना के 03 दिन पहले विष्णु मीणा केसुंदा आया तया बोला कि में तेरे खिलाफ न्यूज युप में लिखुगा और दिनांक 05.08.2020 को विष्णु मीणा द्वारा न्यूज युप में मेरे विरूद्ध लिखा गया जिसे मेरे ससुर द्वारा देखा गया था मेरी शादी टूटने की नौबत आ गई थी। इस कारण क्रोधित होकर मेरे द्वारा अपने साथियों के साथ दिनाक 5/6820 की दरम्यानी रात्रि विष्णु का पिछा कर उसके साथ मारपीट की गई एवं मारपीट उपरांत उसे हाईवे पर स्थित होटल ग्रीन के पैसे छोड़ गये। प्रकरण में मुख्य आरोपी विकास उर्फ बंटी आजना सहित 01 अन्य आरोपी मनीष निवासी उदयपुर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में फरार शेष 02 आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है!

उक्त मामले में थाना प्रभारी नीम केंट निरीक्षक अजय सारवान, थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ठाकर, उनि गजेन्द्र सिंह, सउनि कैलाश सौलंकी, संउनि वापु सिंह चौहान, प्रआर नीरज प्रधान, प्रआर. भैरूसिंह, आर. लक्की शुक्ला, आर अजित सिंह एवं सायबर सेल टीम आर, प्रदीप शिन्दे, आर. प्रशात जयत, आर. लखन प्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post