Latest News

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर सेकड़ो दीपक प्रज्वलित कर हनुमान चालीसा का पाठ किया, कारसेवा करने कार सेवको को सम्मानित किया गया

विकास सुथार August 6, 2020, 7:52 pm Technology

जीरन! सेकड़ो वर्षो बाद हिंदुस्तान की पावन धरती पर अयोध्या में हिन्दुओ के आराध्य देव प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है वह शुभ घड़ी आ ही गई। जिसका हिंदुस्तान की जनता को 500 वर्ष से बेसब्री से इंतजार था। इस शुभ बेला में देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा आज 5 अगस्त को भूमि पूजन किया गया। इसी पावन घड़ी को यादगार बनाने के लिए जीरन की जनता द्वारा कारसेवकों का सम्मान व हनुमान मंदिर पर सेकड़ो दीपक प्रज्वलित कर रात्रि 8 बजे हनुमान चालीसा एवम महा आरती की गई। एवं सभी ग्रामवासी अयोध्या न जाकर यही से प्रभु श्री राम की भक्ति कर इस यादगार पल के साक्षी बने। इसी के साथ जीरन के उन कार सेवको का भी सम्मान किया गया। जिन्होंने सन 1990 एवम 1992 में हुए राम जन्म भूमि आंदोलन में सहभागिता की थी उनका उस दिन किया हुआ वह कार्य आज सार्थक हुआ। वही गांव की जनता ने इस पावन पुनीत अवसर को दिवाली के रूप में मनाया घर घर दिए प्रज्वलित कर भगवान राम का गुणगान किया। वही दिन में राम जन्म भूमि पूजन के अवसर पर जीरन के प्रमुख चौराहों पर आतिशबाजी की गई। भगवान प्रभु श्री राम का ढोल नगाड़ों के साथ पूजन कर मिठाई वितरण की गई ।

Related Post