नीमच! मध्यप्रदेश शासन द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना नीमच निवासी रोशन मोदी जैसे बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। रोशन ने इस योजना के तहत मॉस्क बनाकर मात्र कुछ ही दिन में 2200 रूपये की कमाई घर बेठे की है।
सुश्री रोशन को जब इस योजना की जानकारी मिली तो उसने अपने मोबाईल से ही अपना पंजीयन करवाया। रोशन को 200 मॉस्क बनाने का कार्यादेश मिला। जीवन शक्ति योजना के तहत रोशन मोदी ने थ्री लेयर मॉस्क का निर्माण किया और 200 मॉस्क बनाकर नगरपालिका नीमच में जमा किए है। रोशन के खाते में 2 हजार 200 रूपये की राशि का भुगतान किया गया है। अपने घर में ही मॉस्क बनाकर, कोरोना की इस लडाई में रोशन अपना योगदान तो दे ही रही है,वहीं अपनी आमदनी को भी बढा रही है। जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एस.कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना के तहत नगरपालिका नीमच को पंजीकृत महिलाओं द्वारा तैयार कर उपलब्ध कराये जा रहे है।