शीत लहर के चलते कलेक्टर ने घोषित किया जिले में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों का अवकाश

Neemuch headlines January 4, 2026, 7:54 pm Technology

नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले में वर्तमान में शीत लहर के कारण न्यूनतम तापमान में अत्यधिक गिरावट दर्ज होने और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए नीमच जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 05 जनवरी 2026 एवं कल 06 जनवरी 2026 को अवकाश घोषित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी नीमच सुजान मल मांगरिया ने बताया कि उक्त अवधि में अन्य महत्वपूर्ण शैक्षणिक गतिविधियाँ, जैसे परीक्षाएँ आदि, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संचालित रहेंगी।

जिला प्रशासन द्वारा मौसम की स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है तथा आवश्यकतानुसार आगे निर्णय लिया जाएगा।यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Related Post