सांवरिया सेठ पैदल यात्रा की तैयारियां शुरू, 4 फरवरी को 90 किलोमीटर दूर पैदल  चलकर पहुंचेगा आस्था का सैलाब

Neemuch headlines January 6, 2026, 7:42 pm Technology

समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा पैदल यात्रा को दिव्य और भव्य रूप देने के प्रयास, 14 जनवरी से शुरू होंगे पंजीयन

नीमच। आगामी 04 फरवरी 2026 को नीमच से 90 किलोमीटर दूर पैदल चलकर मंडफिया धाम पर आस्था का सैलाब पहुंचेगा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सांवरिया भक्त मंडल नीमच द्वारा धूमधाम से पैदल यात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार—प्रसार शुरू हो चुका है। इस वर्ष सांवरिया सेठ की पैदल यात्रा इतिहास रचने जा रही है। सांवरिया भक्त मंडल के गोपाल गर्ग (जीजी) ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सांवरिया सेठ की पैदल यात्रा की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। मकर सक्रांति के शुभ मुहूर्त पर 14 जनवरी 2026 से पंजीयन शुरू हो जाएंगे, गंगानगर आफिस जैन भवन रोड बंगला नंबर 48 में पंजीयन प्रारंभ होंगे।  प्रसिद्ध समाजसेवी अरूल अशोक गंगानगर द्वारा इस पैदल यात्रा को दिव्य और भव्य रूप देने के प्रयास किए जा रहे है।  चिकित्सा सुविधाओं के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम साथ चलेगी। पूरी यात्रा के दौरान भजन कीर्तन गायन सहित अन्य धार्मिक आयोजनों को लेकर बेहतरीन भजन गायकों को बुलाया जाएगा। इसकी रूपरेखा तय की जा रही है। जगह—जगह स्वागत करने वाले संस्थाओं, संगठनों, समाजसेवियों की लिस्ट पृथक से तैयार होगी, ताकि रूट में स्वागत करने में आसानी हो। निम्बाहेडा में होगा रात्रि विश्राम :- 4 फरवरी 2026 को पदयात्रा नीमच से शुरू होगी, राजस्थान के निम्बाहेडा में पैदल यात्रा का पडाव होगा, जहां पर निम्बाहेडा के व्यापारी सेठ विकास शारदा के नेतृत्व में रात्रि विश्राम की तैयारियां होगी। निम्बाहेडा में रात्रि विश्राम के दौरान आकर्षक भजन संध्या का आयोजन होगा। अगले दिन 5 फरवरी 2026 को अलसुबह पैदल यात्रा शुरू होगी, जो दोपहर तक मंडफिया धाम पहुंचेगी।

मंडफिया में भक्तों के भोजन के लिए विशाल भंडारा रखा गया है।

Related Post