जाट गोल डूंगरी चौराहा पर तीसरा विशाल रक्तदान शिविर संपन्न

सत्यनारायण सुथार January 6, 2026, 7:44 pm Technology

जाट। क्षेत्र के गोल डूंगरी चौराहे पर टीम जीवनदाता नीमच व टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वाधान में तीसरा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l जिसमें 86 यूनिट रक्तदान का सफलतम आयोजन रहा l रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे से शुरू हुआ जो शाम 4:00 तक चला l कडकडाती ठंड में भी युवाओं में काफ़ी उत्साह देखने को मिला l

शिविर मे भाग लेने वालों का सभी का विशेष सहयोग रहा 21 जनों ने किया प्रथम बार और दो महिलाओं ने व एक पुलिसकर्मी, तीन विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं 10 शिक्षकों ने किया रक्तदान। इस शिविर में उदयलाल जटिया एवं पप्पूलाल धाकड़ ने 26 वीं बार रक्तदान किया। शिविर में सहयोग प्रदान करने वाले कोमल धाकड़, देवीलाल धाकड़, पारस धाकड़, ललित शर्मा, सुनील बैरागी, कमलेश धाकड़,इन सभी सदस्यों ने रक्तदान शिविर में सहयोग प्रदान किया ब्लड कलेक्शन करने श्री सांवरिया जी हॉस्पिटल चित्तौड़गढ़ ब्लड बैंक टीम और राजमाता विजयाराजे सिंधिया ब्लड बैंक नीमच, इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ टीम ने 44 यूनिट और नीमच टीम ने 42 यूनिट रक्त कलेक्शन किया।

इस रक्तदान शिविर में उदयलाल पिता तुलसीराम जटिया तुमडिया भामाशाह बने।

Related Post