जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने दिलाई सिंगोली के समीर को पुत्र के उपचार के लिए 12 हजार रूपये की सहायता

Neemuch headlines January 6, 2026, 5:18 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टोरेट में कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई की। जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने सिंगोली के समीर पिता बरकत हुसैन के आवेदन पर पुत्र हसन के ह्दय रोग के आपरेशन एवं उपचार के लिए कलेक्‍टर ने रेडक्रास नीमच से 12 हजार रूपये की तत्‍कालिक आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। मनासा निवासी रमा पति प्रकाश चौहान के आवेदन पर कलेक्‍टर ने सीएमओ मनासा को दूरभाष पर सीमांकन के बाद विवादित दीवार को हटाकर रमा चौहान को कब्‍जा दिलाने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने रमा से कहा, कि वे मौके पर पहुचे, न.पा.मनासा की टीम द्वारा उसे तत्‍काल कब्‍जा दिलया जाएगा। जनसुनवाई में पिपलिया रावजी के दिव्‍यांग स्‍वरूप सिह देवड़ा के आवेदन पर कलेक्‍टर ने स्‍वरूपसिह का पेट रोग के उपचार के लिए जिला चिकित्‍सालय में नि:शुल्‍क व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी सिविल सर्जन को दिए। जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने 62 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। नामांतरण प्रकरणों का समय-सीमा निराकरण करें जनसुनवाई में न.पा.नीमच से संबंधित एक नामांतरण संबंधी आवेदन पर कलेक्‍टर ने नामांतरण संबंधी आवेदन पर कलेक्‍टर ने सीएमओ को निर्देश दिए, कि नामांतरण संबंधी प्रकरणों में निर्धारित तीन माह की समय-सीमा में कार्यवाही पूर्ण कर, नामांतरण प्रकरणों का निराकरण किया जाए। कोई भी नामांतरण प्रकरण तीन माह से अधिक अवधि तक लंबित ना रहे। जनसुनवाई में नीमच की कलाबाई, कनावटी की नेहा नायक, जीरन के नरेन्‍द्र कुमार, चपलाना की अनिता, कलेपुर के बंशीनाथ, खेमराज, धनगाव के नाथुलाल, खोर के राहुल, नीमच के जयंत गोंड, बामनबर्डी की सुगनाबाई, सिंगोली के भंवरलाल, ग्‍वालटोली की सुनिता, नीमच की शेरो बी, गोपाल राव, अल्‍हेड के संजय चंदेल, बनी के दशरथ पाटीदार, चीताखेडा के भेरूलाल, पिपल्‍यावास की मुन्‍नीबाई, नीमच के सेहनाज, कुकडेश्‍वर के मोतीलाल, बरखेड़ा कामलिया के रामनिवासने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह कनावटी के गोरू, ग्‍वालटोली के कैलाशचंद्र, मनासा की रामकन्‍याबाई, मालखेडा के विरेन्‍द्र पाटीदार, रोहित, गिरदौड़ा के रूपचंद, अम्‍बेडकर कालोनी नीमच की लक्ष्‍मीबाई, मोरवन के देवीलाल, मनासा के प्रधुम्‍नसिह, रमा चौहान, सिलावटी गली मनासा के अश्विन दुर्गज ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर, समस्‍याएं सुनाई।

Related Post