जिले में खुले ट्रांसफार्मरों के बाक्‍स और लटकते विद्युत तारों को ठीक कर जनसुरक्षा सुनिश्चित करें- चंद्रा

Neemuch headlines January 7, 2026, 3:34 pm Technology

नीमच । जिले में नगरीय क्षेत्रों और विभिन्‍न स्‍थानों पर विद्युत ट्रांसफार्मरों के खुले हुए बाक्‍स और नीचे लटकते विद्युत तारों को ठीक कर, जनसुरक्षा की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें। म.प्र.प.क्षे.विद्युत वितरण कंपनी के ट्रांसफामरो के खुले हुए बक्‍सो को चिहिंत कर उन्‍हें दुरस्‍त करवाएं।

यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में म.प्र.प.क्षे.वि.वितरण कंपनी नीमच के अधीक्षण यंत्री को दिए। बैठक में एडीएम श्री बी.एस.कलेश, एसडीएम श्री संजीव साहू एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने उद्यानिकी विभाग की समीक्षा में मनासा, कुकडेश्‍वर क्षेत्र के पान उत्‍पादन किसानों को नेटशेड उपलब्‍ध करवाने और अगले वर्ष के लिए नेटशेड के लक्ष्‍य प्रदान करने के लिए प्रस्‍ताव तैयार कर शासन को भिजवाने के निर्देश उप संचालक उद्यानिकी को दिए।

उन्‍होने भाटखेड़ा से डूंगलावदा तक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर शहर के प्रमुख चौराहो पर सुगम यातायात व्‍यवस्‍थाके लिए रोटरी निर्माण करने के स्‍थान चिंहित कर रोटरी का निर्माण करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में सीएम हेल्‍पलाईन एवं जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों के निराकरण की भी कलेक्‍टर द्वारा विभागवार समीक्षा की गई और प्राप्‍त शिकायतों, आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश सभी विभागों को दिए हैं।

Related Post