नीमच । योग एवं उसके माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति चेतना जागृत करने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को प्रातः 9:00 से 10:30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तर पर सांदीपनि विद्यालय नीमच पर मुख्य कार्याक्रम आयोजित किया जावेगा। इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष आदि जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर, पुलिस अधिक्षक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को प्रातः 9:00 से 10:30 तक सामूहिक सूर्य नमस्कार के मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 12 जनवरी 2025 को प्रातः 9:00 बजे से 10:30 बजे तकसामूहिक सूर्यनमस्कार का पल प्रतिपल कार्यक्रमः-प्रात:9 बजे कार्यक्रम स्थल पर विद्यार्थियों का मैदान में एकत्रीकरण एवं सूर्य नमस्कार हेतु अपेक्षित दूरी पर पंक्तिबद्ध होना।प्रात 9:20 माननीय मुख्य अतिथि तथा अन्य जनप्रतिनिधियों का आगमन, प्रात: 9:28बजे मॉ सरस्वती तथा स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं मुख्य अतिथि का स्वागत।आकाशवाणी मध्यप्रदेश के सभी केन्द्रों से सीधा प्रसारण प्रात: 9:30 से 10:15, राष्ट्रगीत वन्देमातरम,स्वामी विवेकानन्द जी की वाणी,माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश, सामूहिक सूर्यनमस्कार एवं प्राणायाम एवं 10:30 आभार एवं कार्यक्रम का समापन।