Latest News

बरडिया जागीर में नि:शुल्‍क आयुर्वेद स्‍वास्‍थ्‍य शिविर सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines January 8, 2026, 6:48 pm Technology

नीमच। शासकीय आयुर्वेद औषधालय पिपलिया रावजी द्वारा नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर गुरूवार को आंगनवाड़ी केंद्र 2 ग्राम बरडिया जागीर में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग, उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिश्याय, रक्त अल्पता, अर्श, गैस, अम्लपित आदि से पीड़ित रोगियों की जांच कर, नि:शुल्क औषधि वितरित की गई। शिविर में कुल 37 रोगियों एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधि‍यां वितरित की गई। आयुष चिकित्‍सक डॉ.आबिद खान ने रोगियों एवं बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय, तनाव से मुक्ति, गर्भावस्था का आहार, स्वच्छता अभियान, दिनचर्या, पोषण से सम्बन्धित जानकारी की। शिविर में औषधालय स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका आदि उपस्थित थे।

Related Post