राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में नीमच यातायात पुलिस की लगातार काडीवाहिया, 100 से अधिक ट्रेक्टरों पर लगाए रेडियम

Neemuch headlines January 9, 2026, 8:18 am Technology

नीमच। थाना प्रभारी यातायात सोनू बडगुर्जर एवं यातायात टीम द्वार ट्रैक्टर ट्राली एवं ट्रक के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दिनांक 8.1.26 को यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर रेडियम लगाने का अभियान शुरू करके लगभग 100 से 150 ट्रैक्टर ट्रॉली एव ट्रक पर रेडियम लगाई गए। अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, हुड दंगई करने वाले वाहन चालकों, फटाका फोडने वाले बुलेट वाहन चालकों, स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालकों, नाबालिक वाहन चालकों, तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों,

ब्लैक फिल्म वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश प्राप्त हुए है । उक्त आदेश के पालन में यातायात पुलिस द्वारा प्रतिदिन यातायात जागरुकता प्रोग्राम आयोजित किया जा रहे हैं ताकि वाहन दुर्घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके उनके जान की और माल की रक्षा की जा सके। शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। ब्रिथ एनालाईजर मशीनों से वाहन चैकिंग की जा रही है । जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के प्रकरण बनाकर माननीय न्यानयालय में पेश किये जा रहा है । यातायात माह के अंतर्गत प्रतिदिन जागरुकता प्रोग्राम के तहत सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार हेतु फलेग्सा / बैनर डिजीटल रूप से तैयार करवाये गये साथ ही फलैग्स/ बैनर बनवाये जाकर शहर में संचालित ऑटो, बसों व अन्यर वाहनों पर तथा सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किये गये है ।

जिससे की यातायात के नियमों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जा सके और प्रत्येक नागरिक यातायात के नियमों का पालन करें और अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जा सके।

Related Post