फोटो खिंचा और बंद हो गई नल जल योजना, गंदा पानी पीने के लिए मजबूर आदिवासी, जिम्मेदार मौन

Neemuch headlines January 7, 2026, 3:49 pm Technology

इंदौर के जहरीले एवं गंदे दूषित पानी से हुई मौतों के मामले के बाद सरकार ने प्रदेश में पेयजल को लेकर गंभीरता बरतने के निर्देश दिए हैं बावजूद इसके कई जिलों में अधिकारी उदासीन हैं और लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं एस अहि एक मामला उमरिया जिले से सामने आया है।

इंदौर के दूषित पानी का मामला अभी थमा नहीं है और उमरिया से ही ऐसी ही खबर सामने आई है, जिले के मानपुर विधानसभा के पर्यटन ग्राम के आदिवासी नल जल योजना होने के बाद भी नदी नाले का पानी पीने के लिए मजबूर है जिससे बीमारी फैलने की आशंका बन रही है, नदी नालों का पानी दूषित होने के साथ हानिकारक भी है मगर इससे जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। एक दिन फोटो खिंचा और बंद हो गई नल जल योजना आदिवासियों के मुताबिक नल जल योजना‌ केअंतर्गत 62 लाख रुपये की लागत से पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए पाइपलाइन बिछाई गई मगर एक दिन ही चला कर फोटो खिंचवाकर उसे पर ताला चढ़ दिया गया एक से डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी गांव वालों को आज तक योजना का पानी नहीं मिला लोग आज भी नदी नाले का गंदा पानी पीकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं।

जिला प्रशासन ने समस्या दूर करने का दिया आश्वासन अब जब जिला प्रशासन के कानों तक ये खबर पहुंची है तो जिला प्रशासन के अधिकारी ठेकेदार एवं विभाग पर कार्यवाही की बात कर कर रह हैं । बहरहाल देश के प्रधानमंत्री के सपनों को चकनाचूर करने में यहां के अधिकारी और कर्मचारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, घर-घर तक नल से जल पहुंचने के लिए उमरिया जिले में कई करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं लेकिन अभी तक योजना का लाभ आदिवासी और आमजन तक नहीं पहुंच सका है, लोग चिंता में हैं कि कहीं इंदौर जैसा कोई हदसा ना हो जाये ।

Related Post