सरवानिया महाराज। मंगलवार को शहर के बस स्टैण्ड स्थित युको बैंक शाखा का स्थापना दिवस ग्राहकों के साथ धूमधाम से मनाया गया, सर्वप्रथम बैंकिग स्टाफ द्वारा बैंक के छोटे ग्राहक रोहित सुथार के हाथों केक कटवाकर बैंक का 84 वा स्थापना मनाया गया। इस अवसर पर बैंक में आए सभी ग्राहकों को मिठाई खिलाकर बैंक की स्थापना दिवस की बधाई दी। बैंक प्रबंधक विमल कुमार मित्तल द्वारा यूको बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्राहकों को देते हुए बताया कि यूको बैंक की स्थापना 6 जनवरी 1943 में महात्मा गांधी के कहने पर हुई थी।
बाद में यूको बैंक राष्ट्रीयकृत बैंकों की श्रेणी में शामिल हुआ। आज अग्रणी बैंकों में अपना नाम दर्ज करवा चुका है। आज पूरे भारत में इसके शाखाएं ग्राहकों को विभिन्न तरह की सुविधाएं प्रदान कर रहा है। यूको बैंक जिले का अग्रणी बैंक है और हम अपने सभी ग्राहकों के दायित्व पर खरा उतरने का प्रयास करते हैं यही वजह है कि लगातार हमारे ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। इस दौरान सभी उपस्थितजनों ने यूको बैंक की कार्यशैली, सेवाभाव एवं समर्पण की मुक्तकंठ से सराहना की। इस अवसर पर बैंक स्टॉफ हेमन्त मीणा असिस्टेंट मैनेजर, नैनी जैन, बसंतीलाल बोढाना, शिवम पुरोहित, किशन मालू, विक्रम धनगर, कैलाश सुथार, संजय बम्ब, अजीत जैन, मुकेश भट्ट, घनश्याम परमार, पूनमचंद कहार, पत्रकार दिनेश वीरवाल, बबलू माली,, सहित अन्य ग्राहक उपस्थित थे।