नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला में ‘पीएम मित्र पार्क’ का शिलान्यास किया। लगभग 2000 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस पार्क में स्पिनिंग से लेकर डिजाइनिंग, प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट तक की सभी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध रहेगी। यह देश का पहला और सबसे बड़ा पीएम मित्र पार्क होगा जिसमें कपास से परिधान तक की पूरी वैल्यू चेन विकसित होगी और यहां से लगभग तीन लाख रोज़गार सृजित होंगे। पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखने के बाद उन्होंने देश की जनता से ‘स्वदेशी’ वस्तुएं खरीदने और अपनाने का आह्वान किया।
उन्होंने प्रदेश सरकार से कहा कि वो एक अभियान चलाएं जिसके तहत हर दुकान पर ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’ का बोर्ड लगाया जाए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए Five F विजन पर काम कर रही है जो फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन है। साथ ही उन्होंने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में चलने वाले ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत सभी महिलाओं से जांच कराने का आग्रह भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा ‘सरकार Five F विजन पर कर रही है काम’ धार में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये पूरे प्रदेश और देश के लिए विकास के नए द्वार खोलेगा। उन्होंने कहा कि देश में 6 ऐसे और पीएम मित्र पार्क बनने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए सरकार Five F विजन पर काम कर रही है..फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन। अब फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से फैशन और फैशन से फॉरेन तक का सफर जल्दी और आसानी से पूरा होगा। धार के पीएम मित्र पार्क में लगभग तेरह सौ एकड़ ज़मीन अस्सी से ज्यादा यूनिट को आवंटित कर दी गई है और इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम और फैक्ट्री बनाने का काम एक साथ चलेगा।’ उन्होंने कहा कि यहां तीन लाख से अधिक रोज़गार के अवसर भी बनेंगे और लॉजिस्टिक कॉस्ट पर प्रभाव पड़ेगा। पीएम मित्र पार्क में सामान इधर से उधर ले जाने की लागत कम होगी। मेन्युफेक्चरिंग की लागत कम होगी। हमारे प्रोडक्ट्स सस्ते बनेंगे और दुनिया के बाज़ार में अधिक कॉम्पिटिटिव होंगे।
पीएम मित्र पार्क से माहेश्वरी साड़ी की विरासत आगे बढ़ेगी प्रधानमंत्री ने कहा कि अब दुनिया के बाज़ार में धार चमकने वाला है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में माहेश्वरी साड़ी की पुरानी परंपरा रही है। देवी अहिल्याबाई होल्कर ने माहेश्वरी साड़ी को नया आयाम दिया था। अब धार में पीएम मित्र पार्क के ज़रिए हम देवी अहिल्याबाई की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मित्र पार्क में बुनाई के लिए जरूरी सामान जैसे कपास और रेशम आसानी से उपलब्ध होगा। क्वालिटी चेक आसान होगा। मार्केट तक पहुंच बढ़ेगी। यहां डिजाइनिंग होगी यही प्रोसेसिंग होगी और यहीं से निर्यात होगा। इस तरह कपड़ा उद्योग की पूरी वैल्यू चेन एक ही जगह पर उपलब्ध होगी। पीएम ने कहा ‘प्रदेश सरकार चलाए *गर्व से कहो हम स्वदेशी हैं* अभियान’ पीएम मोदी ने इस अवसर पर देश की जनता से ‘स्वदेशी’ अपनाने का आह्वान किया। इसी के साथ उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार से भी कहा कि वो एक अभियान चलाएं जिसमें सभी दुकानों पर ये बोर्ड लगा हो कि ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’। पीएम ने कहा कि ‘ त्योहारों का समय है और इस समय आपको स्वदेशी का मंत्र भी लगाता दोहराना है। अपने जीवन में उतारना है। मेरी देश के 140 करोड़ देशवासियों से प्रार्थना है कि आप जो भी खरीदें वो देश में ही बना हुआ होना चाहिए।
आप जो भी खरीदें उसमें किसी न किसी हिंदुस्तानी का पसीना होना चाहिए। आप जो भी खरीदें उसमें हिंदुस्तान की मिट्टी की महक होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि आज मैं व्यापारी भाइयों से आग्रह करना चाहता हूं कि आप देश के लिए मेरी मदद कीजिए..देश के लिए मेरा साथ दीजिए। मैं देश के लिए आपसे मदद चाहता हूं क्योंकि मुझे 2047 तक विकसित भारत बनाकर रहना है। इसका रास्ता आत्मनिर्भर भारत से जाता है। इसलिए मेरा सारे छोटे बड़े व्यापारी भाई बहनों से आग्रह है कि आप जो भी बेचें वो हमारे देश में बना हुआ होना चाहिए। पीएम ने कहा कि ‘महात्मा गांधी ने स्वदेशी को आजादी का माध्यम बनाया था। अब हमें स्वदेशी को विकसित भारत की नींव बनाना है। ये काम तब होगा जब हम अपने देश में बनी हर चीज़ पर गर्व करेंगे। हम हर छोटी बड़ी चीज़ ये देखकर खरीदना चाहिए कि ये मेरे देश में बनी है या नहीं। जब हम स्वदेशी खरीदते हैं तो हमारा पैसा देश में ही रहता है..विदेश जाने से बचता है और वही पैसा फिर देश के विकास में काम आता है।’ उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से जब नवरात्रि प्रारंभ होगी तो जीएसटी की नई दरें भी लागू होने जा रही है। इसलिए हमें स्वदेशी वस्तुएं खरीदकर उसका लाभ लेना चाहिए। विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौशल और निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि मैं कौशल से राष्ट्र निर्माण में लगे करोड़ों भाइयों बहनों को आदरपूर्वक प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि ‘विश्वकर्मा पूजा पर पीएम विश्वकर्मा योजना की सफलता का उत्सव मनाने का भी समय है। मैं देशभर के विश्वकर्मा भाई बहनों को विशेष रूप से बधाई देना चाहता हूं। आप मेक इन इंडिया की बड़ी ताकत हैं। आपके बनाए उत्पाद..आपकी कला से ही गांव या शहर की रोजमर्रा की ज़रूरत पूरी होती है।’ उन्होंने कहा कि जो पिछड़ा है वो हमारी प्राथमिकता है।
पीएम मोदी ने दोहराया कि चार प्रमुख स्तंभ…युवा नारी शक्ति गरीब किसान को सरकार मजबूती देन का काम कर रही है। महिलाओं से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान में शामिल होने का आह्वान 17 सितंबर से प्रारंभ हुए ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान को लेकर पीए मोदी ने कहा कि हमारी माता बहने नारी शक्ति राष्ट्र की प्रगित का मुख्य आधार है। उन्होंने कहा कि वे देशभर की माताओं और बहनों से यही मांगते हैं कि बिना संकोच किए इन कैंप में जाकर अपनी जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि ‘एक बेटे के नाते एक भाई के नाते मैं आपसे ये मांग रहा हूं। ये सारी जांच निशुल्क होगी और दवाई भी मुफ्त दी जाएगी। ये अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा।’ इसी के साथ आदि सेवा पर्व को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि देशभर में अलग अलग चरणों में आदि सेवा पर्व की गूँज पहले से ही सुनाई दे रही है और आज से इसका मध्यप्रदेश संस्करण भी आरंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये अभियान धार सहित मद्यप्रेदश की जनतानीय को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का सेतु बनेगा। सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग का एक करोड़वां कार्ड वितरित किया इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सिकल सेल एनीमिया के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी भाई बहनों को इस बीमारी से बचाने के लिए राष्ट्रीय मिशन चला रही है। इसकी शुरुआत 2023 में मध्यप्रदेश के शहडोल से ही की गई थी। वहीं पहला कार्ड वितरित हुआ था और आज मध्यप्रदेश के धार में ही सिकल सेल स्क्रीनिंग का एक करोड़वां कार्ड वितरित हुआ है। उन्होंने बताया कि अब तक इस अभियान के तहत पूरे देश में पांच करोड़ से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। पीएम ने कहा ‘गरीब की सेवा ही मेरे जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य है’ प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों में गरीब कल्याण, गरीब की सेवा और उसकी बेहतरी ही उनकी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है देश तभी आगे बढ़ेगा जब देश का गरीब गरीबी से बाहर निकलकर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि ‘हमने देखा है गरीब की सेवा कभी बेकार नहीं जाती। गरीब को बस थोड़ा सहारा थोड़ी मदद मिल जाए वो अपनी मेहनत से समंदर पार करने की हिम्मत रखता है। गरीब की इन भावनाओं को मैंने खुद जिया है इसलिए गरीब की पीड़ा मेरी अपनी पीड़ा है। गरीब की सेवा ही मेरे जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य है। इसीलिए हमारी सरकार गरीब को केंद्र में रखकर निरंतर योजनाएं बना रही हैं। समर्पण भाव से और पवित्र मन से ये काम करने के कारण आज हमारी नीतियों का परिणाम दुनिया के सामने है। आज देश के पच्चीस करोड़ लोग गरीबी के जीवन से बाहर आ गए हैं। हमारे पूरे समाज को नया आत्मविश्वास मिला है।’ उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के सारे प्रयास सिर्फ योजनाएं नहीं है..ये गरीब मां बहन बेटियों की जिंदगी को बदलने वाली मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना और माताओं बहनों की गरिमा की सुरक्षा करना..यही मेरी पूजा है और यही मेरा प्रण है।