Latest News

दलपतपुरा गांव में कायम है किचड़ का साम्राज्य , गलियों में न तो नालियां है और न ही खंबे पर बल्ब

भगत मांगरिया September 17, 2025, 4:07 pm Technology

चीताखेड़ा। जीरन तहसील के ग्राम दलपतपुर पंचायत में सरपंच की तानाशाही के चलते गांव की गलियों में कायम है कीचड़ का साम्राज्य। गांव की जनता का आस्था का केंद्र भगवान श्री देवनारायण मंदिर परिसर में किचड़ भरा पड़ा। दलपतपुरा गांव की गलियां बहा रही अपनी दुर्दशा पर आंसू। गांव के नागरिकों ने समस्याओं के समाधान हेतु जिला कलेक्टर को लिखित आवेदक लेकर लगाई गुहार। उल्लेखनीय है कि दलपतपुरा पंचायत के सरपंच की है धर्मिता के चलते विकास की ओर कतई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गांव की गलियों में ना तो नालियां है ना ही सीमेंट कंक्रीट घरों से बनने वाला गंदा पानी रास्तों के बीच बहाने से कीचड़ फैला हुआ है।

जिससे गांव के नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार सरपंच को समस्याओं से अवगत करवाने के बावजूद भी कतई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्ट्रीट लाइट खंबो पर ना तो बल्ब है और नहीं गलियों में नालियां। गांव की जनता का आस्था का केंद्र भगवान देवनारायण मंदिर परिसर में कीचड़ फैला हुआ है। इसी परिसर में नवरात्रि में नौ दिनों तक मां भगवती की आराधना चलती है वहीं गरबा का आयोजन भी किया जाता है। नवरात्रि पर्व नजदीक है सफाई व्यवस्था पूरी तरह से पंगू बन गई है। गांव के ही गोपाल मीणा, राहुल, मनीष, बद्रीलाल का कहना है इस समस्या को लेकर हमने जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया है। नवरात्रि का पर्व नजदीक है देवनारायण मंदिर परिसर में कीचड़ फैला हुआ है कई बार सरपंच को अवगत करवाया फिर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं।

Related Post