ग्रामीणों का फूटा आक्रोश,पंचायत के जिम्मेदार सरपंच, सचिव एवं ठेकेदार पर लगाए ग्रामीणों की जान के साथ खिलवाड़ करने के गंभीर आरोप
जाट। नीमच जिले के सिंगोली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जाट मे स्वच्छता अभियान की पूरी तरह से धज्जियां उड़ रही है।ग्राम जाट के मेन बस स्टैंड से लगाकर बड़े मंदिर तक ग्राम पंचायत के द्वारा सीसी रोड़ निर्माण और नाला निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है।लेकिन पंचायत के जिम्मेदारों सरपंच,सचिव,इंजिनियर की अनदेखी के चलते ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है।कि पहले तो पंचायत के जिम्मेदारो के द्वारा बरसात के मौसम में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसमे निर्माण कार्य भी सही नही होगा।और पंचायत का पैसा भी बर्बाद होगा। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के ठेकेदार द्वारा बिना पंचायत के कर्मचारियों के निगरानी में मजदूरों के द्वारा नहीं करते हुए जेसीबी मशीन द्वारा नाली बनाने के लिए खुदाई की गई। लापरवाही पूर्वक की गई खुदाई के कारण ग्राम के अधिकांश नल कनेक्शन अस्त-व्यस्त हो गए।साथ ही मेन बाजार से सुनारों की गली में जाने वाली पेयजल पाईप लाइन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे पिछले तीन दिनों से ग्रामीणों के लिए पेयजल हेतु पंचायत द्वारा पाईप लाइन में पानी छोड़ने पर आधे से ज्यादा पानी नाली में बह रहा है।और नालियों का गंदा बदबूदार मटमैला पानी पाइप लाइन में जाकर नलों के द्वारा पेयजल हेतु लोगों के घरो मे आ रहा है।जिससे बारिश के मौसम में ग्रामीणों को उल्टी दस्त सहित गंभीर बीमारीयां होने का खतरा उत्पन्न हो गया है।ठेकेदार व पंचायत के जिम्मेदारों की की लापरवाही के कारण गांव में पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी होने के बाद भी ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है।कि जल्द से जल्द इस मामले को संज्ञान में लेकर, व्यवस्थित निर्माण कार्य के निर्देश दिए जाएं और क्षतिग्रस्त पेयजल पाईपलाइन को सही किया जाए।इस संबंध में जब ग्राम पंचायत के सचिव प्रेमचंद माली से संपर्क करने का प्रयास किया गया।तो कई बार फोन लगाने के बाद भी उन्होंने फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा। इस संबंध में जावद जनपद पंचायत सीईओ आकाश धारवे ने बताया कि आपके द्वारा उक्त मामला मेरे संज्ञान में आया है।मे शीघ्र ही ठेकेदार और पंचायत सचिव से बात करके पेयजल पाईप लाईन को सही करवाता हूं।