जावद क्षेत्र के युवाओं के लिए ए.आई.के माध्‍यम से रोजगार सृजन की अनुकरणीय पहल प्रारंभ

Neemuch headlines September 9, 2025, 5:06 pm Technology

नीमच। पूर्व मंत्री एवं जावद क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के प्रयासों से जावद क्षेत्र में अब शिक्षा के साथ, स्वास्थ्य एवं कृषि में AI Technology के इंटीग्रेशन के नवाचारों का शुभारंभ 9 सितंबर 2025 को कृषि उपज मंडी, जावद में आयोजित कार्यक्रम किया गया है।

विधायक  ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि नवाचारों के क्रम में प्रोजेक्ट दीप – 1500 बच्चों के लिए कौशल प्रशिक्षण,हेल्थ ऐप – फेस स्कैनिंग से 14 प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण,सेवा से प्रसन्नता अभियान – द्वितीय चरण,कृषि उपज मंडी में डोम का लोकार्पण, एवं 1.25 करोड़ की लागत से किसान भवन का भूमिपूजन किया भी किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्‍यअतिथि के रूप में पूर्व राज्‍यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे वर्चुअली मौजूद रहे। इस मौके पर एवं डॉ. विजय भटकर (सुपर कंप्यूटर के जनक), जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा अनिरूद्ध मारू, जि.प.अध्‍यक्ष सज्‍जनसिह चौहान, मंदसौर के पूर्व विधायक यशपाल सिह सिसोदिया, सभी नगरीय निकायों के अध्‍यक्ष एवंअन्‍य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे।

जावद होगा कामयाब ए.आई.और टेक्‍नॉलाजी के साथ कार्यक्रम को वर्चुअली सम्‍बोधित करते हुए सुप्रसिद्ध चिंतक विचारक एवं पूर्व राज्‍यसभा सांसद विनय सहस्‍त्रबुद्धे ने अपने उदबोधन में कहा, कि विधायक सखलेचा जावद क्षेत्र के युवाओं को मार्डन टेक्‍नालॉजी से जोड़ने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।उन्‍होने कहा, कि ए.आई.के माध्‍यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने की अनुकरणीय पहल जावद क्षेत्र में की जा रही है। यह सराहनीय है। आई.टी. के साथ ए.आई. को भी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुचाने का कार्य जावद क्षेत्र में किया जा रहा है। ए.आई.सूचना के सागर के रूप में कार्य करता है। विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने अपने स्‍वागत भाषण में कहा, कि जावद वि.स.क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को इसी माह से ए.आई.की शिक्षा दी जाएगी। जावद के 30 सरकारी स्कूलों में विशेष आई.सी.टी.लैब भी तैयार की गई हैं। उन्‍होने कहा, कि वे लंबे समय से बच्चों को आधुनिक शिक्षा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं।

इसी क्रम में ए.आई. शिक्षा के लिए प्रसिद्ध कम्प्यूटर वैज्ञानिक, आई.टी.लीडर पद्मश्री विजय भटकर की महाराष्ट्र नॉलेज ऑफ कॉरपोरेशन के साथ मिलकर विशेष कोर्स तैयार किए हैं। सखलेचा ने कहा, कि डीप प्रोजेक्‍ट के तहत सभी विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। प्रथम चरण में 1500 बच्चों को शिक्षा देने की योजना है। स्कूली समय के बाद दिन में दो घंटे विशेष क्लासेस लगेंगी। इसमें बच्चों को पहले के 6 माह बेसिक कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद अगले छह माह में विषय विशेष की शिक्षा दी जाएगी। इसमें 150 करीब कोर्स तैयार किए हैं। इसमें एआई से हेल्थ सेक्टर, एग्रीकल्चर, रोजगारमूलक कोर्स हैं। कार्यक्रम को मंचासीन अतिथियों ने भी संबोधित किया। प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक सखलेचा , सजीव शर्मा, अशोक सोनी, सचिव गोखरू, श्‍याम काबरा, अर्जुन माली, सोहनलाल माली, सूचित सोनी आदि ने अतिथियों का पगड़ी पहनाकर एवं पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया।

इस अवसर पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, एसडीएम श्रीमती प्रीती संघवी, तहसीलदार श्री नवीन गर्ग एवं विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकगण, जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्‍या में विभिन्‍न विद्यालयों के हजारों की संख्‍या में छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्‍या में आमजन उपस्थित थे।

Related Post