सिंगोली। समग्र दिगंबर जैन महिला मंडल मेवाड़ प्रांत द्वारा श्री चंद्र प्रभु भगवान ओर श्री पार्श्वनाथ भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक् के उपलक्ष में कछाला गौशाला में गायों को चारा ओर गुड़ खिलाया तथा इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा खेलकूद चेयर रेस का आयोजन किया गया इसमें समग्र दिगंबर जैन महिला मंडल मेवाड़ प्रात की अध्यक्ष ममता मोहिवाल, मंत्री अनीशा बगड़िया, संगीता ठोला प्रचार मंत्री, सदस्य मंजू बगड़िया, रीना सावला, अंजना साकुनिया, ज्योति सकुनिया, मेघा ठोला, रश्मि मोहिवाल, रतनबाला हरसोरा, मैंना सेठिया, मेना मोहिवाल, शशि मोहिवाल, रीता मोहिवाल, इशिता ठोला, सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थीं।