सरवानिया महाराज। नीमच जिले के जावद क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहाँ 2 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल युवक को समय पर पुलिस सहायता नहीं मिल सकी।
पीड़ित परिवार ने डायल-112 की लापरवाही और पुलिस चौकी सरवानिया महाराज पर तैनात जवान के अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 दिसंबर 2025 की रात ग्राम रेवली–देवली मार्ग पर मजदूरी कर वापस घर जाते समय मोटरसाइकिल सवार युवक योगेश की बाइक सरवानिया महाराज और जगेपुर मार्ग के बीच में नीलगाय से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। परिजनों द्वारा डायल-112 पर कॉल किए जाने के बावजूद टीम मौके पर नहीं पहुँची। परिजन घायल को लेकर सरवानिया महाराज पुलिस चौकी पहुँचे, जहाँ सहायता मांगने पर डायल-112 पर तैनात पुलिस जवान द्वारा असंवेदनशील व्यवहार किए जाने का आरोप है। परिजनों का कहना है कि विरोध करने पर गाली-गलौज एवं मारपीट की गई तथा घटना का वीडियो बनाने पर मोबाइल छीन लिया गया।
इस प्रकार की अमानवीयता से आम जनता का पुलिस पर से भरोसा उठ जाता है। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को श्रीराम अस्पताल, नीमच में भर्ती कराया गया, जहाँ वह वर्तमान में आईसीयू में गंभीर अवस्था में उपचाराधीन है। पीड़ित पक्ष ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच, सीसीटीवी फुटेज की जाँच, तथा दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक नीमच सहित उच्च अधिकारियों एवं मानवाधिकार आयोग को भी भेजी गई है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करता है।