Latest News

सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एमरजेंसी केयर बर्न इंजरी ट्रॉमा एवं सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग मैनेजमेंट पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

Neemuch headlines December 16, 2025, 7:08 pm Technology

मंदसौर । सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. शशी गांधी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार सुंदरलाल पटवा चिकित्सा महाविद्यालय में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स का तीन दिवसीय एमरजेंसी केयर एवं सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग पर प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।

यह प्रशिक्षण मुख्यतः एमरजेंसी केयर बर्न इंजरी ट्रॉमा एवं सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग मैनेजमेंट पर आधारित है। प्रशिक्षण हेतु संभाग के चार जिलों मंदसौर, नीमच, आगर मालवा एवं रतलाम से 40 कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर महाविद्यालय पहुंचे। अधिष्ठाता डॉ. शशि गांधी ने उपस्थित प्रशिक्षण अभ्‍यर्थियों को इस एमरजेंसी केयर ट्रेनिंग का महत्व एवं कम्युनिटी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता हेतु इसकी आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रशिक्षण के पहले दिन कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को उनके क्लीनिकल रोल, एमरजैंसी केयर में उनका योगदान, फर्स्ट एड, सीपीआर, मेडिकल एवं सर्जिकल इमरजेंसी, फ्रैक्चर, सर्प दंश एवं एनिमल बाइट पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण का प्रथम सत्र महाविद्यालय के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग अध्यक्ष डॉ. सुनील कांत गुलेरी द्वारा लिया गया। तत्पश्चात अन्य मेडिकल एवं सर्जिकल इमरजेंसी पर महाविद्यालय के डॉ. अनिल मंगेशकर, डॉ. नयन सिलावट एवं डॉ. संजय रावत द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए गए।

पहले दिन के प्रशिक्षण के आखिर में डॉ. सौमित्र सेठिया द्वारा एनिमल बाइट, रेबीज, एवं हीट एवं कोल्ड इंजरी पर सी.एच.ओ को प्रशिक्षित किया गया। एमरजेंसी केयर पर यह प्रशिक्षण अगले दो दिन जारी रहेगा। जिसमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग की प्रक्रिया को विस्तार से सुंदरलाल पटवा चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर की महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रिया दरबार द्वारा समझाया जाएगा। प्रशिक्षण के तीसरे दिन समस्त प्रशिक्षणार्थियों को एमरजेंसी केयर हेतु आवश्यक विभिन्न कौशल तकनीक (SKILLS) सिखाई जाएंगी। कौशल प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय की स्किल लैब प्रयोगशाला मैं मौजूद एडवांस्ड "MANNEQUINS" का प्रयोग किया जाएगा। महाविद्यालय द्वारा दिया जाने वाला यह प्रशिक्षण समस्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को एमरजेंसी केयर एवं बर्न ट्रॉमा, सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग में दक्ष बनाने में मददगार होगा।

Related Post