Latest News

मुख्यमंत्री ने जिले के 113 श्रमिक परिवारों को 2 करोड़ 41 लाख की अनुग्रह सहायता प्रदान की संबल 2.0 योजना अंतर्गत श्रमिक परिवारों को मिला हितलाभ

Neemuch headlines December 16, 2025, 7:07 pm Technology

मंदसौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना के अंतर्गत प्रदेश के 7 हजार 227 श्रमिक परिवारों को कुल 107 करोड़ रुपये की अनुग्रह सहायता राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण किया।

जिला श्रम अधिकारी प्रकाश डोड़वे ने बताया कि मंदसौर जिले के कुल 113 श्रमिक परिवारों को 2 करोड़ 41 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की गई। जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन एनआईसी कक्ष में किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संबल योजना के हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का लाइव उद्बोधन देखा एवं सुना। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में संबल योजना को श्रमिक परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा का मजबूत आधार बताते हुए शासन की जनकल्याणकारी सोच को रेखांकित किया।

Related Post