मंदसौर । शासकीय सांदीपनि विद्यालय मल्हारगढ़ में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। खेल महोत्सव का शुभारंभ मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इसके पश्चात माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई। सांदीपनि विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक वाघेला ने अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। जिला योजना समिति सदस्य राजेश दीक्षित, लोकतंत्र सेनानी मनोहरलाल जैन, मदनलाल राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी, पत्रकार उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। आज के समय में बच्चे मोबाइल के अधिक उपयोग के कारण खेलों से दूर होते जा रहे हैं। बच्चों को पुनः खेलों की ओर प्रेरित करने तथा खेलों के महत्व और उनके लाभों से परिचित कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक व्यायाम स्वतः हो जाता है, जो स्वस्थ एवं संतुलित जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।
महोत्सव में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।