Latest News

महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण 22 दिसम्‍बर से प्रारंभ होगा

Neemuch headlines December 16, 2025, 6:55 pm Technology

नीमच । ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, नीमच द्वारा22 दिसंबर 2025 से महिलाओ के लिए नि:शुल्कप्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ केआधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ नीमच जिले की ग्रामीणअंचल की युवक, युवतियों, जिनकीआयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो, कोमिलेगा। इस 31 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था नि:शुल्करहेगी। इच्‍छुक प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन ग्रामीण स्‍वरोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान नीमच में जमा करा सकते है।

Related Post