फिर बदल गए सोने के दाम, ये है आज 9 सितंबर का 10 ग्राम का लेटेस्ट रेट, जानें अपने शहरों का मंगलवार का 22-24 कैरेट का ताजा भाव

Neemuch headlines September 9, 2025, 5:00 pm Technology

आज 22 कैरेट सोने के दाम 1,01,250 , 24 कैरेट का भाव 1,10,440 और 18 ग्राम सोने का रेट 82,870 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है। वहीं 1 किलो चांदी का रेट 1, 30,000 रुपए चल रहा है। आईए जानते है आपके शहर का 18, 22 और 24 कैरेट सोने का भाव मंगलवार का 22 कैरेट सोने का ताजा भाव दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 82,870/- रुपये। कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 82,720/- रुपये।

इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 82,770 चल रहा है। चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 84, 050/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।

मंगलवार का 22 कैरेट सोने का ताजा भाव भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,01 150/- रुपये । जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,01,250/- रुपये । हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 1,01,110/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।

मंगलवार का 24 कैरेट सोने का ताजा भाव भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,10, 340 रुपये दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,10,440 /- रुपये।

हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 1,10, 290 /- रुपये ।

चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 1,10, 730 /- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।

Related Post