भोपाल।अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। नदी नाले उफान पर आ गए है। कई गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। सड़कों पर जलभराव होने लगा है।शुक्रवार को 27 से अधिक जिलों में बारिश हुई। आज शनिवार को 28 जिलों में अति भारी या भारी बारिश का ऑरेंज-यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 4 से 8 इंच तक पानी गिर सकता है।फिलहाल 8 जुलाई तक मौसम का मिजाज यूही बना रहेगा। पूर्वी हिस्से में सिस्टम का असर ज्यादा रहेगा। भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए आज शनिवार को मंडला और डिंडौरी में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।अब सोमवार को स्कूल खुलेंगे। मध्य प्रदेश मौसम विभाग का पूर्वानुमान उत्तरी पूर्वी मध्य प्रदेश में हवा के ऊपरी स्तर पर एक और चक्रवात सक्रिय है, जिससे खासतौर पर पूर्वी एमपी के हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है।ओडिशा और उसके आसपास के क्षेत्रों में हवा के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। एक मानसूनी द्रोणिका मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से से गुजर रही है, जो बंगाल की खाड़ी से लेकर राजस्थान तक फैली हुई है। इसके प्रभाव से रीवा, सागर, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।