मध्य प्रदेश मौसम : 48 घंटे बाद फिर बदलेगा मौसम, शुरू होगा झमाझम वर्षा का दौर, आज इन जिलों में अलर्ट, जानें IMD का नया अपडेट।

Neemuch headlines August 11, 2025, 4:17 pm Technology

भोपाल। अगले 48 घंटों में मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी में 13 अगस्त को एक लो प्रेशर का एरिया सक्रिय होने जा रहा है जिससे पूरे प्रदेश में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा।खास करके मालवा एवं निमाड़ क्षेत्र में तेज वर्षा होने की संभावना है। सोमवार मंगलवार को रीवा, शहडोल, सागर एवं जबलपुर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है, शेष क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती हैं। प्रदेश में अब तक औसत से 30% अधिक बारिश हो चुकी है। 13 अगस्त से फिर शुरू होगा वर्षा का दौर मानसून द्रोणिका वर्तमान में फरीदकोट, लुधियाना, नजीबाबाद, शाहजहांपुर, बलिया, जलपाईगुड़ी से होकर अरुणाचल प्रदेश तक बनी हुई है।यूपी के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात और उत्तर-पूर्व अरब सागर एवं उससे लगे गुजरात पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है जिसके प्रभाव से पूर्वी मध्य प्रदेश में वर्षा का दौर शुरू होगा। 15 अगस्त से दक्षिणी मध्य प्रदेश में भी अच्छी वर्षा होने की उम्मीद है। आज सोमवार को जबलपुर, रीवा और सागर संभाग के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में मौसम साफ रहेगा। खास करके पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, मैहर, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश होने की संभावना है। विदिशा, रायसेन, सीहोर, देवास, अशोकनगर, दमोह, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

Related Post