Latest News

कृषि उपज मंडी मनासा को अतिरिक्त भूमि आवंटन को लेकर अपर कलेक्टर क्लेश ने किया मनासा का दौरा

विनय मालपानी August 20, 2025, 8:11 pm Technology

मनासा। अपर कलेक्टर बी.एस.कलेश ने बुधवार को मनासा क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्‍होने कृषि उपज मंडी मनासा को अतिरिक्त भूमि आवंटन हेतु स्थल का अवलोकन किया। उन्‍होने ग्राम खजूरी में ग्रामवासियों की मांग पर शासकीय भूमि सर्वे नंबर 1286 का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील न्यायालय एवं नायब तहसीलदार कार्यालय मनासा कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अधिनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को भी निर्देश दिए। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती किरण आंजना एवं तहसीलदार मुकेश निगम भी उपस्थित थे।

Related Post