ग्राम जाट मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया, रात्रि में महाकाल सेना समिति द्वारा मटकी फोड़ व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया

सत्यनारायण सुथार August 18, 2025, 8:45 am Technology

जाट। ग्राम जाट में जन्माष्टमी महोत्सव पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष ग्राम के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा भगवान श्री कृष्ण व राधा का स्वरूप धारण कर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।

इस दौरान सभी विद्यालयो की ओर से मटकी फोड़ कार्यक्रम भी रखा गया।जिसमे आंखों पर पट्टी बांधकर बच्चों ने मटकियां फोड़ी।इस अवसर पर ग्राम जाट के सभी मंदिरों को आकर्षक मनमोहक रोशनी से सजाया गया। साथ ही सभी मंदिरों पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक झांकियां बनाई गई।जो सभी भक्तो के आकर्षण का केंद्र रही। रात्रि मे महाकाल सेना समिति द्वारा चारभुजा नाथ बड़े मंदिर के सामने मटकी फोड़ प्रतियोगिता व बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण व राधा का रूप धरकर एक से बढकर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।

उसके बाद महाकाल सेना व ग्राम के युवाओं द्वारा 21 फीट ऊंची दही हांडी को मानव श्रृंखला बनाकर फोड़ा गया।रात्रि 12 बजे सभी मंदिरों पर आरती के पश्चात धनिये की पंजिरी का प्रसादी वितरित किया गया। इस दौरान महाकाल सेना के दिपक शर्मा, मुरली बैरागी, योगेश गोस्वामी, सीटू गोस्वामी, अरुण गुर्जर, शिवलाल गुर्जर, बालू गुर्जर, किशन गुर्जर, राहुल माली, अर्जुन चौहान, मोनू माली, पिंटू गुर्जर, सत्यनारायण सुथार, विक्रम चौहान, निलेश पाराशर, संजय पाराशर, कोमल सिंह चौहान, पवन बैरागी, राहुल शर्मा, बाल किशन माली, राहुल माली, कालू माली, अर्जुन सिंह चौहान, राजू माली, बबलू रेगर, दिनेश पाराशर, भानुप्रताप कुमावत, रतन माली, रवि चौहान, नारायण गुर्जर, ऋतिक सुथार, भरत सुथार, शिवलाल माली, घनश्याम दमानी, भावेश माली, दीपक गोयल, नितिन शर्मा, कालूसिंह चौहान सहित सभी ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा।

समस्त कार्यक्रम का संचालन पूर्व उपसरपंच लालाराम ब्रह्मभट्ट एवं आभार प्रदर्शन महाकाल सेना के दिपक शर्मा ने किया। पूरे आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक चौबंद रही।

Related Post