Latest News

बरसते पानी में डामरीकरण एवं पेच वर्क कर निर्माणाधीन जाट चरछा मार्ग में किया जा रहा है।जमकर भ्रष्टाचार

सत्यनारायण सुथार जाट July 5, 2025, 1:56 pm Technology

मात्र 2 दिन में ही पड़े निर्माणाधीन सड़क पर खड्डे व बड़ी बड़ी दरारे,

ग्रामीणों ने लगाई कलेक्टर से हस्तक्षेप की गुहार, जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों व राजनेताओं का इस और नही है।

नीमच नीमच जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत जाट क्षेत्र के अंतिम छोर के गांव जाट से जाट चरछा मार्ग पर बरसते पानी में पिछले दो-तीन दिनों से डामरीकरण व पेचवर्क का कार्य कर जमकर लाखो रुपये का भृष्टाचार किया जा रहा है।लेकिन विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं राजनेताओं का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।पेचवर्क एवं डामरीकरण का उद्देश्य राहगीरों को खड्डों से निजात दिलाना है।लेकिन जाट से चरछा तक लगभग 8 किलो मीटर सड़क मार्ग पर किए जा रहे डामरीकरण एवं पेच वर्क के दौरान निर्माण कंपनी के ठेकेदार के द्वारा बहुत ही अधिक घटिया स्तर की निर्माण सामग्री मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है।ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत ठेकेदार से करने के पश्चात भी निर्माणाधीन सड़क में किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं किया गया।जिसके कारण मात्र दो तीन दिन पूर्व बनी सड़क पर जगह जगह लंबी दरारे आ गई है।और कई स्थानों पर डामर उखड़ने के कारण खड्डे हो गए हैं। ग्रामीणों द्वारा लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट करवाने के पश्चात भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अभी बरसात का मौसम चल रहा है।और लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कंपनी के ठेकेदार से रोड पर डामरीकरण व पेचवर्क का कार्य करवाया जा रहा है।जिसमें बहुत ही घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जिससे शासन के लाखों रुपए की बर्बादी हो रही है।क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणो मंगल दास बैरागी, भरत ब्रह्मभट्ट, लादूराम रेगर,गोपाल रेगर, कालूराम माली सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणों ने एकत्रित होकर निर्माण ठेकेदार से घटिया निर्माण को लेकर शिकायत की। एवं सही कार्य करने का निवेदन किया। लेकिन ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर महोदय से गुहार लगाते हुए सही पैच वर्क करवाए जाने की अपील की।अब देखना यह है।कि क्या जिला कलेक्टर महोदय स्वयं इस मामले को संज्ञान में लेकर लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने जा रहे लाखों रुपए के जाट चरछा रोड की तरफ ध्यान लगाएंगे।और भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।या यह सड़क यूं ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगी। ग्रामीणों का कहना है।कि अगर ऐसे ही घटिया स्तर की निर्माण सामग्री से डामरीकरण व पेचवर्क का काम चलता रहा तो यह सड़क महीने पन्द्रह दिन भी नहीं चलेगी और फिर से पहले जैसी यथा स्थिति में आ जाएगी।इस संबंध में पीडब्ल्यूडी अधिकारी अशोक पनिका से उनके मोबाईल नम्बर 9424033634 पर संपर्क करना चाहा लेकिन कई बार फोन लगाने के बाद भी उनके द्वारा फोन उठाना भी मुनासीब नहीं समझ गया।

Related Post