Latest News

आज बुधवार को 24 जिलों में मेघगर्जन- भारी बारिश का अलर्ट, 35 शहरों में वज्रपात-वर्षा-तेज हवा, मानसून का असर, जानें IMD अपडेट

Neemuch headlines July 2, 2025, 3:07 pm Technology

आज बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इस दौरान दोनों हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश और बादल गरजने व बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल 8 जुलाई तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। खास करके 7 जुलाई तक पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश और वज्रपात और पूर्वी यूपी में 5 जुलाई तक भारी बारिश, मेघगर्जन और बिजली गिरने चमकने की चेतावनी जारी की गई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। जून में पूरे प्रदेश की औसत बारिश 106.1 मिमी हुई, जो सामान्य से 11% अधिक है।पूर्वी यूपी में 92.6 मिमी (15% कम) तो पश्चिमी यूपी में 125.4 मिमी (60% अधिक) वर्षा हुई है। 24 घंटे के अंदर मानसून की गतिविधियां बढ़ेगी मॉनसून द्रोणिका (ट्रफ लाइन) समुद्र तल पर श्रीगंगानगर, रोहतक, कानपुर, वाराणसी और दीघा होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है जो द्रोणिका निचले क्षोभमंडल में 0.9 किमी की ऊंचाई तक विस्तृत है और झारखंड के आसपास बना निम्नदाब क्षेत्र भी सक्रिय है।यह निम्नदाब क्षेत्र अगले 24 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा, जिससे उत्तरी भागों में बारिश की तीव्रता कम होगी, लेकिन दक्षिणी यूपी में मॉनसून की सक्रियता तेज होगी। अगले 24 से 48 घंटे के दौरान दक्षिणी यूपी के कई जिलों में कहीं-कहीं भारी और कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा की संभावना है।

Related Post