Latest News

हेमंत खंडेलवाल बने मध्यप्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिया सर्टिफिकेट, वीडी शर्मा ने माला पहनाकर किया स्वागत

Neemuch headlines July 2, 2025, 3:05 pm Technology

भोपाल। हेमंत खंडेलवाल एमपी बीजेपी के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। बैतूल विधायक को मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया है। केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को भोपाल में प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में इसकी औपचारिक घोषणा की। मंच पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने खंडेलवाल को प्रमाणपत्र देकर और वीडी शर्मा ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। खंडेलवाल ने निवर्तमान अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल 2020 से 2025 तक रहा। इसी के साथ वे मध्य प्रदेश बीजेपी के 28वें अध्यक्ष बन गए हैं। खंडेलवाल का निर्वाचन इस मायने में ऐतिहासिक है कि 2006 के बाद पहली बार किसी विधायक को प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है। अब तक बीजेपी इस पद के लिए सांसदों को प्राथमिकता देती रही है। इस तरह संपन्न हुई नए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया मंगलवार को भोपाल में बीजेपी की वृहद कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन प्रक्रिया आयोजित की गई।

इस दौरान सिर्फ हेमंत खंडेलवाल का ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ। निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार, सावित्री ठाकुर, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल, प्रदेश शासन के मंत्री राकेश सिंह, प्रहलाद सिंह पटेल एवं कैलाश विजयवर्गीय की ओर से पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने हेमंत खंडेलवाल के नाम का प्रस्ताव रखा। नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद का संकेत मिलते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव हेमंत खंडेलवाल की पीठ पर हाथ रखा और हाथ पकड़कर मंच की ओर बढ़ते हुए उनका समर्थन जताया। नामांकन के लिए निर्धारित समय में आधा घंटा शेष रहने पर धर्मेंद्र प्रधान ने अन्य संभावित उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने के लिए समय दिया, लेकिन कोई अन्य नामांकन नहीं आया। खंडेलवाल के नामांकन का प्रस्ताव पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने रखा, जिसका समर्थन वरिष्ठ नेताओं जैसे शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक, सावित्री ठाकुर, जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल, राकेश सिंह, प्रहलाद सिंह पटेल और अन्य ने किया। इसके बाद बुधवार को हेमंत खंडेलवाल को मध्य प्रदेश बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिया गया। केंद्रीय चुनाव प्रभारी और मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसका औपचारिक घोषणा की। सीएम डॉ. मोहन यादव ने उन्हें सर्टिफ़िकेट प्रदान किया और निवर्तमान अध्यक्ष वीडी शर्मा ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है जिस तरह वीडी शर्मा ने अपना उत्तरदायित्व निभाया है, हेमंत खंडेलवाल भी उसी परंपरा को आगे लेकर जाएंगे। मध्यप्रदेश बीजेपी के 28वें अध्यक्ष बने हेमंत खंडेलवाल हेमंत खंडेलवाल मध्यप्रदेश बीजेपी के 28वें प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का स्थान लिया है। खंडेलवाल की नियुक्ति को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पसंद और मुख्यमंत्री मोहन यादव के समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। यह पहली बार है जब 2006 के बाद किसी विधायक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पदभार ग्रहण करने के बाद ये संदेश दिया प्रदेशाध्यक्ष का पद संभालने के बाद अपने संबोधन में हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि हम सब मिलकर एक नया इतिहास गढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी मेरे रग-रग में हैं। मैं कार्यकर्ताओं को कहना चाहूंगा कि आपके सम्मान में कोई कमी नहीं होती। हर कार्यकर्ता जिसमें क्षमता है उसे क्षमता अनुसार काम मिलेगा। हर कार्यकर्ता हमारे लिए महत्वपूर्ण है।’ इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी कि जैसा चुनाव हमारे यहां प्रदेशाध्यक्ष होता है, वैसा वो वार्ड अध्यक्ष के लिए भी कराकर दिखा दें तो हम मान जाएंगे। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी में अनुशासन सबसे बड़ा होता है। सब मिलकर काम करते हैं, एक दूसरे का सम्मान करते हैं। हम जनता की भावनाओं के अनुरूप अपना आचरण रखें..इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है। हेमंत खंडेलवाल का राजनीतिक सफर हेमंत खंडेलवाल का जन्म 3 सितंबर 1964 को उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुआ। उन्होंने बी.कॉम और एलएल.बी की शिक्षा प्राप्त की है और वे पेशे से व्यवसायी और कृषक हैं।

उनके पिता स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और बैतूल-हरदा लोकसभा सीट से 1996 से 2004 तक चार बार सांसद रहे। पिता के निधन के बाद 2008 में हुए उपचुनाव में हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस के सुखदेव पांसे को हराकर बैतूल-हरदा सीट से लोकसभा में प्रवेश किया।

Related Post