Latest News

राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस : आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का दिन, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति को समर्पित

Neemuch headlines May 21, 2025, 2:51 pm Technology

भोपाल आज “राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस” है। ये दिन न सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का अवसर है, बल्कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के रूप में भी मनाया जाता है जिनकी 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक आतंकी हमले में हत्या कर दी गई थी। इस दिन का उद्देश्य समाज में शांति, एकता, प्रेम और सद्भाव को बढ़ावा देने के साथ ही आतंकवाद के विनाशकारी प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

आज सीएम डॉ. मोहन यादव ने शहीदों को नमन करते हुए X पर लिखा है कि ‘आतंकवाद से देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को राष्ट्रीय आतंक विरोधी दिवस पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम सभी देशवासियों की अटूट एकता, मातृभूमि के लिए समर्पण और सतर्कता से आतंकवाद को नेस्तनाबूद किया जा सकता है। हम सभी इस लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे।’ Anti-Terrorism Day राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस भारत में हर साल 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। 1991 में इसी दिन एक आत्मघाती बम विस्फोट में उनकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद तत्कालीन वी.पी. सिंह सरकार ने इक्कीस मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। इस दिन का उद्देश्य आतंकवाद के खतरों के प्रति जनता को जागरूक करना और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है। आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प ये दिन हमें याद दिलाता है कि आतंकवाद न सिर्फ एक व्यक्ति या समुदाय का, बल्कि पूरी मानवता का दुश्मन है।

इस दिन को मनाने से समाज में शांति, सद्भाव और एकता की भावना को बढ़ावा मिलता है। साथ ही यह हमें इस बात का संकल्प लेने की प्रेरणा भी देता है कि हम आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होंगे और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये दिन आतंकवाद के दुष्प्रभावों को उजागर करने, शांति और मानवता का संदेश फैलाने और समाज में एकता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।

Related Post