7 मई तक वर्षा का दौर, आज कई जिलों में मेघगर्जन-आंधी और बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Neemuch headlines May 3, 2025, 2:59 pm Technology

पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज शनिवार को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग का मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। प्रदेश में आंधी-बारिश की गतिविधियां 04-07 मई तक जारी और अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री की गिरावट की संभावना है। खास करके राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में अधिक बारिश तो पूर्वी और दक्षिणी जिलों में बारिश कम होने की संभावना है। शनिवार को इन जिलों में बारिश का अलर्ट अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा में बारिश आंधी और मेघगर्जन के लिए ऑरेंज अलर्ट जोधपुर, पाली, अजमेर, सवाई माधोपुर, धौलपुर में मेघगर्जन के साथ तेज तूफान और हल्की बूंदाबांदी के लिए येलो अलर्ट । बचपन की गलियों से राष्ट्रीय मंच तक: 5वीं सीनियर नेशनल पिट्टू चैंपियनशिप का आयोजन, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ‘लौट रहे हैं पिट्टू वाले दिन’ पश्चिमी विक्षोभ से 7 मई तक जारी रहेगा बारिश-आंधी का दौर आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य में बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अनेक भागों में मेघगर्जन, तेज आंधी (40-50 Kmph) आकाशीय बिजली/वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 5 से 7 मई के दौरान तीव्र मेघगर्जन, आंधी (40-50Kmph) के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। 6-7 मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना है। 15 मई तक कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम 8 मई 2025 तक वर्षा पूर्वानुमान : प्रथम सप्ताह के दौरान राज्य में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व एक के बाद दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना है। दूसरे हफ्ते में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों जारी रहने और अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। 8 से 15 मई 2025 हीटवेव-तापमान: प्रथम सप्ताह के दौरान आगामी 3-5 दिनों में तापमान में 3-4 डिग्री कमी, हीटवेव खत्म होने और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री कम दर्ज होने की संभावना है। द्वितीय सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री कम दर्ज होने की संभावना है।प्रथम सप्ताह व द्वितीय सप्ताह के दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज होने की संभावना है।

Related Post