चीताखेड़ा में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 134 वां आज मनाया जाएगा जन्मोत्सव

भगत मागरिया April 14, 2025, 7:24 am Technology

चीताखेड़ा । बाबा साहेब एक ऐसे महान योद्धा थे, जिन्होंने खून की एक बूंद बहाए बिना, भारत के अछूतों को सदियों की गुलामी से सिर्फ 40 साल में आजाद कर दिया। भारतीय संविधान के निर्माता रहे बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के कल दिवस 14 अप्रैल 2025 सोमवार को बाबा साहब जन्मोत्सव समिति एवं भीम अनुयाई के तत्वावधान में जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। पंचायत की अकर्मण्यता एवं हठधर्मिता के चलते बाबा साहेब की प्रतिमा के चारों ओर कचरे और गंदगी फैली हुई है सफाई तक करवाना मुनासिफ नहीं समझा। खुद भीमराव अम्बेडकर अनुयायियों ने सफाई करना पड़ी। उपरोक्त जानकारी बाबा साहब जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष पत्रकार भगत मांगरिया ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय पर्व हो या धार्मिक पर्व हमेंशा से ग्राम पंचायत महापुरुषों की प्रतिमा के चारों ओर फैली हुई गंदगी एवं कुड़ा कचरे को हटवाने में फिसड्डी साबित हुई है। संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 134 वां जन्मोत्सव 14 अप्रैल 2025 सोमवार को शाम पांच बजे चीताखेड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय के पास मनाया जाएगा । बाबा साहेब जन्मोत्सव समिति एवं भीम अनुयायियों ने क्षेत्र के समस्त भीम अनुयायियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित समय पर पहुंचे।

Related Post