आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस है। हर साल 12 अगस्त को युवाओं से जुड़े सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने और उन्हें सतत विकास लक्ष्यों में सक्रिय भागीदार बनाने के उद्देश्य से ये मनाया जाता है।
युवाओं के मुद्दों पर ध्यान देने, उन्हें समाज में बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ यह दिन उनके योगदान को सम्मानित करने का अवसर भी है। इस दिन पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि ‘अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की आप सभी, विशेषकर युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारे युवा ही हमारे राष्ट्र की शक्ति हैं। देश की समृद्ध गौरवशाली विरासत को आत्मसात करते हुए आधुनिक भारत के निर्माण में युवा अहम भूमिका का निर्वहन करें, यही मंगलकामनाएं हैं।’ अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का इतिहास:- अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का विचार 1991 में ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में आयोजित प्रथम वर्ल्ड यूथ फोरम में सामने आया। इस बैठक में यह सुझाव दिया गया कि एक ऐसा दिन तय किया जाए जो पूरी तरह युवाओं के मुद्दों और उनके सशक्तिकरण के लिए समर्पित हो। इसके बाद, अगस्त 1998 में पुर्तगाल के लिस्बन में आयोजित World Conference of Ministers Responsible for Youth में इस प्रस्ताव को औपचारिक रूप से समर्थन मिला और 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की सिफारिश की गई। 17 दिसंबर 1999 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस प्रस्ताव को पारित कर इस दिन को आधिकारिक मान्यता दी।
इसके बाद 12 अगस्त 2000 को पहला अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। तब से हर वर्ष यह दिन एक खास थीम के साथ आयोजित किया जाता है जो युवाओं से जुड़े किसी खास मुद्दे से जुड़ा होता है। इस साल की थीम “प्रौद्योगिकी और साझेदारी के माध्यम से बहुपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाते युवा” है। हम डिजिटल युग में हैं और ये थीम युवाओं की उस अहम भूमिका को उजागर करती है जिसमें वे डिजिटल नवाचार के ज़रिए वैश्विक सहयोग को आगे बढ़ा रहे हैं। दुनियाभर के युवा आज के समय में तकनीक का इस्तेमाल करके अलग-अलग तरह के लोगों और संगठनों के साथ मिलकर दुनिया को एकजुट करने का काम रहे हैं। ये सभी मिलकर गरीबी कम करने, शिक्षा बेहतर बनाना, जलवायु परिवर्तन से निपटने जैसे महत्वपूर्ण लक्ष्य के लिए काम करते हैं। विभिन्न कार्यक्रमों में अलग-अलग देशों के युवा एक साथ आकर तकनीक से जुड़े नए समाधान खोजते हैं जो शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण जैसे मुद्दों में मदद करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का महत्व:- वैश्विक आबादी में लगभग 16% युवा हैं और इनकी संख्या 1.2 बिलियन है। युवा इस दुनिया को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे सिर्फ भविष्य के नेता ही नहीं..बल्कि आज के बदलाव के निर्माता भी हैं। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का मुख्य उद्देश्य युवाओं के मुद्दों पर जागरूकता फैलाना,
उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करना और वैश्विक लक्ष्यों को स्थानीय स्तर पर लागू करना है। यह युवाओं को नीति निर्माण में शामिल करने, संसाधनों का आवंटन सुनिश्चित करने और स्थानीय विकास में उनके योगदान को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।