नीमच। जिले के सभी नगरीय निकायों में शहरी अधोसंरचना विकास, कायाकल्प योजना एवं अमृत 2.0 योजना के तहत स्वीकृत सभी विकास एवं निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करवाए। प्रयास करें, कि सभी स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्य नवम्बर 2024 तक पूर्ण हो जाए। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ की बैठक में निकायवार, कार्यवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी विकास चंद्रसिह धार्वे, सीएमओ महेन्द्र वशिष्ठ भी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों को स्वच्छता सर्वेक्षण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा , कि नयागांव, जीरन में विशेष रूप से सड़कों के दोनों ओर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। सीएमओ टीम लगाकर स्वच्छता का कार्य करवाए, कचरा हटवाएं। कलेक्टर ने नयागांव से सड़कों के किनारें, सर्विस लोन से कचरा साफ करवाने के निर्देश दिए। उन्होने परियोजना अधिकारी शहरी विकास को निर्देश दिए, कि वे सप्ताह के दो दिन, दो नगरीय निकायों का अनिवार्य रूप से भ्रमण कर, स्वच्छता कार्य, विकास एवं निर्माण कार्यो की प्रगति को देखे। कलेक्टर ने निर्देशदिए, कि भोपाल स्तर पर लंबित सभी निकायों के कार्यो की ड्राईंग डिजाईन अनुमोदन के लिए पत्र भेजे। उन्होने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का संतुष्टीपूर्वक निराकरण करवाने के निर्देश देते हुए कहा, कि सीएमओ नीमच, न.पा.नीमच की सीएम हेल्पलाईन का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण करवाएं और अपनी रैंक में सुधार लाएं।
कलेक्टर ने स्वच्छता के कार्यो में वार्ड, पार्षदगणों, स्थानीय नागरिकों की भी सहभागिता प्राप्त करने के निर्देश देते हुएकहा, कि स्वच्छता की वार्डवार रैकिंग जारी करें। जो वार्ड स्वच्छता के मामले में अग्रणी है, उसे अच्छी रैंक प्रदान कर सम्मानित करें। इससे स्वच्छता का वातावरण निर्मित होगा।