नीमच। 12 घंटे से नाले में फंसे थे नंदी, मोटरसाइकिल लेकर नाले में उतरे गौ सेवक, 3 घंटे की भारी मशक्कत के बाद गऊ सेवा दल व नगर पालिका टीम ने जेसीबी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी अनुसार विकास नगर झूलेलाल मंदिर के सामने बने आठ फीट गहरे नाले मे 20 तारीख रात 10 बजे एक भारी भरकम नंदी गिर गया। सूचना पर गऊ सेवा दल व नगर पालिका टीम मौके पर पहुंची स्थानिय लोगो की मदद से तीन घंटे तक निकाललने का प्रयास किया परंतु अंधेरा होने के कारण नही निकाल पाए। सुबह फिर गऊ सेवा दल टीम व नपा टीम मौके पर जेसीबी लेकर पहुंचे और करीब 3 घन्टे तक रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
इस दौरान नंदी बार बार करीब अतिक्रमण से ढके नाले मे करीब सौ मीटर अंदर भाग जाता व मार भी रहा था। फिर गौ सेवको ने अपनी बाईक को नाले मे उतारा और बाईक को नाले मे करीब सौ मीटर तक दौड़ाया। जिसके बाद नंदी को खुल्ली जगह लाकर नाले को एक तरफ से फर्शी से बंद किया तब जाके नंदी हाथ मे आया फिर जेसीबी की मदद से बाहर निकाला। 12 घन्टे से गिरा हुआ था नंदी जिसे सुरक्षित बाहर निकाला इस सेवा कार्य मे गऊ सेवा दल टीम व नपा, टीम का अहम योगदान रहा।