मालाहेड़ा में नि:शुल्‍क आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न- 43 रोगी लाभांवित

Neemuch headlines August 21, 2025, 6:36 pm Technology

नीमच । शासकीय आयुर्वेद औषधालय मालाहेड़ा द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र मालाहेड़ा में गुरूवार को निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।शिविर में 43 रोगियों की स्वास्थ्य जाँच, परामर्श एवं औषधियों का वितरण किया गया। रोगियों को आयुर्वेदिक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा दिनचर्या में सुधार, नियमित योगाभ्यास एवं संतुलित आहार-विहार के महत्व पर मार्गदर्शन दिया गया।इस शिविर में डॉ. तुलसीराम अलावे, अनवर ख़ान एवं श्रीमती तरूणा नंदवाला ने अपनी सेवाएं दी।

Related Post