Latest News

रेडक्रॉस में चल रही अनियमिताओं के चलते लगातार दर्ज हो रही आपत्तियां, अधिकारी नियमों का सरेआम कर रहे उल्लंघन, राज्यपाल तक पहुंची शिकायत

Neemuch headlines August 21, 2025, 9:39 pm Technology

नीमच। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी में पिछले कई वर्षों से चुनाव नहीं हुए ऐसे में लगभग 2800 से ज्यादा लोग आजीवन सदस्य बनकर रेडक्रास सोसाइटी में सेवा के साक्षी बने हुए है। ऐसे में नीमच जिले के अधिकारी अपनी मनमानी चलाते हुए बिना किसी आजीवन सदस्य को जानकारी दिए, बिना किसी मीटिंग के एक महीना पहले सदस्य बने व्यक्ति डॉ स्वपनिल वधवा को सचिव बना देते हैं और उसके बाद 25 अगस्त को चुनाव की घोषणा भी कर देते हैं।

मजे की बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम में आजीवन सदस्यों से किसी प्रकार की भनक तक नही लगने दी गयी। और कोई राय मशवरा भी नहीं किया गया और ना ही किसी प्रकार का पत्र व्यवहार किया गया। आखिर रेडक्रास समिति के जिम्मेदार अधिकारियों को ऐसी क्या आन पड़ी थी बिना सूचना के ही डॉ. स्वपनिल वधवा को सचिव बना दिया और अगले चुनाव की घोषणा भी मनमानी ढंग से कर ली। अगर चुनाव की घोषणा करके बाकी पदों पर पदाधिकारी को नियुक्त करना है तो फिर 20 दिन पहले सचिव की नियुक्ति करने की क्या आवश्यकता लगी। 2800 आजीवन सदस्यों की छटनी कर अधिकारियों ने मात्र 22 लोगों की लिस्ट चस्पा कर दी और उन्हें भी चुनाव और सचिव बनने की कोई जानकारी नहीं दी गई। ऐसे में उन्ही 22 लोगों में से आजीवन सदस्य एवं महाकाल एक्सप्रेस समाचार पत्र के संपादक आशीष बंग माहेश्वरी ने आज एक लिखित आवेदन के साथ अपनी आपत्ति दर्ज कराई है उन्होंने इस आपत्ति में स्पष्ट रूप से मांग की है कि निर्वाचन के बारे में व्यापक रूप से सभी 2800 सदस्यों को सूचित किया जाए एवं विधिपूर्वक निष्पक्ष चुनाव करवाया जाए।

साथ ही 25 अगस्त को होने वाले चुनावो को तत्काल निरस्त करने के आदेश जारी किए जाए। हालाँकि इस मामले में प्रदेश के राज्यपाल तक भी लिखित शिकायत पहुंची है और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा रही है अब देखना यह है कि प्रशासन उक्त मामले को गंभीरता से लेकर क्या चुनाव निरस्त कर पाएंगे ओर क्या नियमानुसार चुनाव करवाएंगे। सूत्रों से ये भी ज्ञात हुआ है कि रेडक्रॉस में कब्जा करके अपनी दुकान चलाने वालो ने कुछ ऐसा चक्कर चलाया है कि अधिकारी सब नियम ताक में रखते हुए आपत्ति को कचरे के डिब्बे में डालने की बात कह कर अनिमितताओं के साथ ही चुनाव करवाने का दम्भ भरते हुए नजर आ रहे हैं ।

Related Post