जिले के जरूरतमंद एवं कमजोर वर्ग के पशुपालकों को प्राथमिकता से दिलाए पशुचिकित्‍सा सेवाओं, सुविधाओं का लाभ- चंद्रा

Neemuch headlines August 21, 2025, 6:38 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर ने की पशुपालन विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा जिले के सभी पशुपालकों का पंचायतवार, वाट्सअप ग्रुप बनाकर सभी पशु पालकों को ग्रुप में जोड़कर उन्‍हें पशुपालन विभाग की विभिन्‍न योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्‍ध करवाए। जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर पशुपालकों को पशुओं में नस्‍ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान एवं सार्टेक्‍ड सीमन एवं अन्‍य पशुचिकित्‍सा सेवाओं और सुविधाओं का प्राथमिकता से लाभ दिलाए। सभी पशुपालको को 1962 फार्मर एप भी डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।

जिससे, कि उन्‍हें अपने मोबाईल पर इस एप के माध्‍यम से पशुपालन विभाग की सभी सेवाओं की जानकारी उपलब्‍ध हो सके। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में पशुपालन विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक में जिले के सभी पशु चिकित्‍सकों, पशुचिकित्‍सा विस्‍तार अधिकारियों, ए.वी.एफ.ओ. व अन्‍य अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, जि.के.सहकारी बैंक के श्री आर.पी.नागदा, उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने कृत्रिम गर्भाधान कार्य की अपेक्षित प्रगति नहीं लाने और ऑनलाईन एंट्री नहीं करवाने वाले प्रत्‍येक ब्‍लाक के न्‍यूनतम प्रगति वाले तीन-तीन ए.व्‍ही.एफ .ओ. को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश उप संचालक पशुपालन को दिए।

कलेक्‍टर ने प्रत्‍येक ए.व्‍ही.एफ.ओ. स्‍तर पर इस वर्ष अब तक कृत्रिम गर्भाधान एवं सेक्‍स सार्टेक्‍ड सीमन के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्‍होने सभी ए.व्‍ही.एफ.ओ. को निर्धारित वार्षिक लक्ष्‍य का पचास प्रतिशत लक्ष्‍य सितम्‍बर अंत तक पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने पशुपालकों के के.सी.सी. प्रकरणों की भी विस्‍तार से समीक्षा की। अप्रेल 2025 से अब तक जिले में 10 हजार पशुपालकों के के.सी.सी.बनाए गये है। कलेक्‍टर ने शेष रहे पशुपालकों के भी के.सी.सी. प्रकरण तैयार कर बैंको को प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए। उन्‍होने सभी ए.व्‍ही.एफ.ओ. को नीमच विकासखण्‍ड में 1500-1500 , मनासा में 2500, जावद में 3500 के.सी.सी. प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रस्‍तुत करने का लक्ष्‍य आवंटित कर 15 सितम्‍बर तक पूर्ण करने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में पशु रोगी कल्‍याण समिति के आय व्‍यय की समीक्षा में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि पशुपालन विभाग की सेवाओं को और विस्‍तार किया जाए, जिससे कि पशुरोगी कल्‍याण समिति की आय बढ़े। बैठक में कलेक्‍टर ने जिला खनिज मद से पशु चिकित्‍सालय मनासा के नवीन भवन निर्माण का प्रकरण तैयार कर प्रस्‍तुत करने तथा जावद क्षेत्र में नये कृत्रिम गर्भाधान केंद्र, उपकेंद्र स्‍वीकृति के लिए प्रस्‍ताव तैयार कर शासन को भिजवाने के भी निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने जावद क्षेत्र में पशुचिकित्‍सा अमले के रिक्‍त पदों की पूर्ति, जिले में उपलब्‍ध अमले का युक्तियुक्‍तकरण करने के निर्देश भी दिए।

Related Post