नीमच । जिले में पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को मीजल्स एवं रूबेला का टीका अवश्य लगाएं। कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित ना रहे। उक्त निर्देश कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने टीकाकरण की समीक्षा बैठक दिए।
कलेक्टर चन्द्रा ने कहा, कि एम.आर.अभियान को जन आंदोलन बनाना है तथा यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक बच्चें को एम.आर.का सुरक्षा कवच प्राप्त हो। समीक्षा में ग्रामीण एवं शहरी क्षैत्र के कुछ स्थानों पर एम.आर. टीककरण का कवरेज अपेक्षानुसार कम पाये जाने पर कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय निकाय, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त दल बना कर छूटे हुए बच्चों को चिन्हित कर, टीकाकृत करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित किया, कि ऐसे क्षैत्रो की सूची अनुविभागीय अधिकारी को भी उपलब्ध करावे और इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग प्राप्त करें। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आगामी सप्ताह में ग्रामीण क्षैत्रों में पंचायती राज प्रतिनिधि एवं नगरीय क्षैत्र में पार्षद की कार्यशाला आयोजित कर उनका सहयोग प्राप्त करे। जिससे शतप्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हो सके। बैठक मे विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डा.रितेश बजाज ने बताया, कि केन्द्र सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है, कि दिसम्बर 2024 तक मीजल्स एवं रूबेला का उन्मूलन किया जाना है, इसके लिये शतप्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया जाना आवश्यक है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा.बी.एल. सिसोदिया ने बताया, कि उक्त टीकाकरण में प्रथम टीका 09 से 12 माह एवं दूसरा टीका 16 से 24 माह में लगाया जाता है। कलेक्टर चन्द्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि इस अभियान में बच्चों के पालको का सहयोग प्राप्त करने के लिये होमवर्क बुक मे इस आशय का नोट लिखे एवं स्कूलों में संकल्प अभियान चलाए । महिला एंव बाल विकास विभाग दर्ज बच्चों के टीकारकरण के लिए बच्चों एंव पालकों को प्रेरित करे।
कलेक्टर ने एक माह मे शतप्रतिशल उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए।