Latest News

बदल रहा है, नीमच जिले का औद्योगिक परिदृश्‍य- नवीन औद्योगिक निवेश को मिल रहा है बढ़ावा

Neemuch headlines September 17, 2024, 5:49 pm Technology

नीमच । जिला मुख्‍यालय नीमच के औद्यागिक क्षेत्र झांझरवाड़ा में म.प्र.शासन व्‍दारा सर्वसुविधायुक्‍त औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है। इस औद्यागिक क्षेत्र में नवीन उद्योग स्‍थापित करने के लिए अनेक निवेशक आगे आ रहे है। मेसर्स स्‍वराज सुटिंग्‍स प्रा.लि.व्‍दारा 400 करोड़ का पूंजी निवेश कर औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाड़ा (नीमच) में कपड़ा एवं परिधान निर्माण की नवीन इकाई स्‍थापित की गई है।

इस नवीन औद्यागिक ईकाई में नीमच जिले के लगभग 400 स्‍थानीय लोगो को रोजगार मिल रहा है। भविष्‍य में इस औद्योगिक ईकाई में 300 अतिरिक्‍त लोगो को रोजगार मिलेगा । स्‍वराज सुटिंग्‍स प्रा.लि.की वस्‍त्र निर्माण ईकाई में काम करने वाले ग्राम सोनियाना के आकाश बैरागी ने बताया, कि पहले वह मण्‍डी में काम करता था, इस उद्योग के बारे में पता चला, तो वह इसे देखने आया और फिर इसी उद्योग में काम करने लगा, धीर-धीरे काम सीखकर अब वह इसी उद्योग में मेंटनेंस कर्मी के रूप में काम कर रहा है और उसे अच्‍छा मानदेय मिल रहा है।

इस वस्‍त्र निर्माण ईकाई में आसपास के गांव धा‍मनिया, सोनियाना, झांझरवाड़ा, महुडियाके अनेको स्‍थानीय युवक, युवतियों को रोजगार मिला है। महाप्रबधंक उद्योग अमरसिह मौरे ने बताया , कि नीमच जिले के औद्योगिक कलस्‍टर सगराना में 3400 करोड़ के पूँजी निवेश से मेसर्स गोल्‍डक्रस्‍ट सीमेंट प्रा.लि.व्‍दारा सीमेंट उद्योग स्‍थापित किया जा रहा है। सीमेंट निर्माण यूनिट में 1700 लोगों को रोजगार मिलेगा। नीमच के समीपस्‍थ ग्राम जेतपुरा में मेसर्स धानुका बायोटेकएथनाल द्वारा 300 करोड़ की लागत से एथेनाल प्‍लांट स्‍थापित कर उत्‍पादन प्रारंभ कर, दिया गया है। इस प्‍लांट में 200 स्‍थानीय लोगो को रोजगार मिल रहा है।

नीमच जिले के ग्राम बामनबर्डी में मेसर्स ओसवाल सिलीयम प्रा.लि. व्‍दारा एथेनाल प्‍लांट स्‍थापित किया जा रहा है। मेसर्स विश्‍वेश्‍वरिया डेनिम प्रा.लि.व्‍दारा औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाड़ा में 135 करोड़ के पूंजी निवेश से कपड़ा एवं परिधान निर्माण उद्योग लगाया जा रहा है। इसमें 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स सुविधी रैयांस द्वारा ग्राम मोरवन में 600 करोड़ के पूंजी निवेश से टेक्‍सटाईल इण्‍डस्‍ट्रीज प्रस्‍तावित है। इसमें 2500 लोगों को रोजगार मिलने की सम्‍भावना है। ग्राम सोनियाना में मेसर्स सोनियाना टेक्‍सटाईल्‍स द्वारा 90 करोड़ का पूंजी निवेश कर टेक्‍सटाईल उद्योग लगाया जा रहा है। इसमें 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स बाबजी इंडस्‍ट्रीज नीमच द्वारा चीताखेडा में 60 करोड़ का पूंजी निवेश कर इंटीग्रेटेड मेन्‍युफेक्‍चरिंग (सीमेंट पेवर ब्‍लॉक, टॉयस आदि) निर्माण उद्योग स्‍थापित किया गया है। इसमें लगभग 200 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। नीमच में औद्योगिक निवेश के लिए पर्याप्‍त भूमि उपलब्‍ध नीमच जिले में औद्यो‍गिक निवेश के लिए पूर्व एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के प्रयासों से नीमच जिले में कुल 451.148 हेक्‍टेयर भूमि नवीन उद्योगो के लिए आरक्षित कर, जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र नीमच के पास उपलब्‍ध है। इसके साथ ही औद्योगिक केंद्र विकास निगम के अधीन कुल 135.34 हेक्‍टेयर भूमि उपलब्‍ध है।

नीमच जिले के नयागांव में (जावद) 0.836 हेक्‍टेयर, चेनपुरा (नीमच) 55.420 हेक्‍टेयर, बामनबर्डी(नीमच) 67.28 हेक्‍टेयर, ग्राम जाट(सिंगोली) 181.799 हेक्‍टेयर, जनकपुर(जावद)में 3.62 हेक्‍टेयर, जगेपुर हाडा(जावद) 21.143 हेक्‍टेयर, ग्राम दारू एवं सेमार्डा(नीमच) नीमच में 55.16 हेक्‍टेयर, ग्राम सगराना(नीमच) में 57.48 हेक्‍टेयर एवं सगराना (नीमच) में 8.41 हेक्‍टेयर भूमि औद्योगिक निवेश के लिए उपलब्‍ध है। साथ ही यहां भूमिगत जल एवं विद्युत ग्रिड एवं विद्युत लाईन की भी उपलब्‍धता है। मुख्‍य सड़क राजमार्ग से उक्‍त सभी स्‍थानों की दूरी लगभग एक से 5 कि.मी. के बीच है। औद्योगिक केंद्र विकास निगम के अधीन ग्राम सोनियाना (नीमच) में 63.080 हेक्‍टेयर, गोठा (जावद) में 4.000 हेक्‍टेयर, मोरवन(जावद) में 50.000 हेक्‍टेयर, बासनिया(रामपुरा) 18.26 हेक्‍टेयर भूमि उपलब्‍ध है।

Related Post