327 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा सहित टाटा टेम्पो जब्त,

Neemuch headlines August 31, 2024, 8:02 pm Technology

चित्तौड़गढ़। जिले की कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान टाटा टेम्पो से 327 किलो 500 ग्राम अवैध अफिम डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफतार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिकाधिक कार्यवाही हेतु परबत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौडगढ एंव श्री बद्री लाल आर.पी.एस वृताधिकारी निम्बाहेडा एवं रामसुमेर पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा के निर्देशन मे दिनाक 30.08.2024 को गोकुल लाल डागी उप निरीक्षक मय जाप्ता की टीम का गठन किया गया।

इस पर दिनांक 30.08.2024 को गोकुल लाल डांगी उप निरीक्षक थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा मय जाप्ता मय बोलेरो सरकारी चालक गस्त करता हुआ जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी शुरू कि दौराने नाकाबन्दी के एक टाटा कम्पनी का टेम्पो का चालक अशोक विश्नोई पिता श्रीराम जाति विश्नोई उम्र 35 साल पैशा ड्राईवरी निवासी गोदारो की ढाणी हनुमान नगर फर्कीच पुलिस थाना लूणी जिला जोधपुर एंव उसका साथी राजमल पिता शान्ति लाल जाति बारेठ उम्र 30 साल निवासी गोमाणा पुलिस थाना छोटी सादडी जिला प्रतापगढ के कब्जे शुदा टाटा कम्पनी का टेम्पो की तलासी में टेम्पो पर अम्बुजा सीमेन्ट के विज्ञापन लगे हुऐ होकर के टेम्पो के पीछे पर्स एंव साईडो मे स्कीन बनी होकर उक्त स्कीम मे खुला एंव प्लास्टिक के कट्टो मे अवैध अफीम डोडा चुरा भरा हुआ होने से उक्त अफीम डोडा चुरा को साथ लायें प्लास्टिक के 17 कट्टो मे भरा गया।

जिनका तौल किया गया तो कूल वजन 327 किलो 500 ग्राम अफीम डोडा चुरा मय बारदान के हुआ, उक्त अफीम डोडा चुरा को जब्त कर घटना में प्रयुक्त टाटा कम्पनी का टेम्पो को वजह सबुत जब्त कर अभियुक्त अशोक विश्नोई एंव राजमल को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। गिरफतार अभियुक्त - 01. अशोक विश्नोई पिता श्रीराम जाति विश्नोई उम्र 35 साल पैशा ड्राईवरी निवासी गोदारो की ढाणी हनुमान नगर फींच पुलिस थाना लूणी जिला जोधपुर 02. राजमल पिता शान्ति लाल जाति बारेठ उम्र 30 साल निवासी गोमाणा पुलिस थाना छोटी सादडी जिला प्रतापगढ राजस्थान पुलिस टीम - गोकुल लाल उ.नि. हरविन्द्र सिंह हैड कानि. रणजीत कानि नं., विजय सिह कानि. जगदीश कानि, अमित कानि रतनसिंह कानि., राकेश कानि. रामकेश कानि. तेजराम कानि. चालक

Related Post