नीमच। नीमच जिले में मरीजों को रियायती दरों पर औषधियॉ उपलब्ध कराने के लिएआठ स्थानों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधी केंद्र संचालित किए जा रहे है। इन जनऔषधी केंद्रों पर जेनेरिक दवाईयां रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है।
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए है, कि शासकीय चिकित्सको को निर्देशित करें कि यदि कोई दवाई शासकीय चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं है, तो वह दवाई अनिवार्य रूप से जनऔषधी केंद्रों से प्राप्त करें। कलेक्टर ने निजी चिकित्सकों से भी कहा है, कि वे मरीजों को जनऔषधी केंद्रों से रियायती मूल्य पर दवाई लेने के लिए प्रेरित करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया कि नीमच शहर में प्लाट नम्बर 33 शास्त्री नगर विमल क्लीनिक के पास नीमच में प्रदीप कुमार त्रिवेदी व्दारा जनऔषधी केंद्र संचालित किया जा रहा है। जावद में दुकान क्रमांक 6 दीनदयाल उपाध्याय कॉम्पलैक्स नीमच रोड जावद में श्रीमती पुजा चंद्रावत , सहकारी समिति दुकान नम्बर 7 सरवानिया महाराज में कुलदीप कुमार जैन, बस स्टैण्ड रोड़ मनासा पर सुनील भील, सहकारी समिति बस स्टैण्ड एरिया पिपलिया रावजी तहसील मनासामें श्री विजय ओझा एवं श्री विजय सिह राजपूत, सहकारी समिति दुकान नम्बर 2 जीरन चीताखेडा रोड, जीरन में सहकारी समिति प्रबंधक गोपाल सिह रौठार, सहकारी समिति दुकान नम्बर 7 बस स्टैण्ड रतनगढ़ पर प्रबंधक संतोष कुमार शर्मा एवं सहकारी समिति गांधी सागर रोड़ रामपुरा में प्रबंधक रूपेश कुमार सारू व्दारा जन औषधी केंद्र संचालित किए जा रहे है।
इन केंद्रों पर रियायती दरों पर जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध है। आमजन इन औषधी केंद्रो से रियायती दर पर जैनेरिक दवाईयॉ क्रय कर सकते है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया कि जन औषधी केंद्रों पर मिलने वाली दवाईयॉ उच्च गुणवत्ता एवं मानक की होकर बाजार में प्रचलित ब्रांडेड दवाईयों की तुलना में अत्यंत कम दरों पर उपलब्ध है। उन्होने जिले के ऐसे सभी मरीज जिन्हें निरंतर दवाईयों की आवश्यकता होती है, और वे बाजार से खरीदकर ब्रांडेड दवाईयॉ ले रहे है, उनके लिए जन औषधी केंद्र बेहतर विकल्प है। मरीज अपने निकट के जन औषधी केंद्रों से रियायती दरों पर दवाईयां प्राप्त कर सकते है।