Latest News

कृषि उपज मंडी में सिक्योरिटी गार्डों की दिखी गुंडागर्दी, किसान ने पैसा देने से मना किया तो फोड़ दिया सिर, मुकदमा दर्ज।

Neemuch headlines May 9, 2024, 7:41 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के नीमच जिले से एक कृषि उपज मंडी में आज उस वक्त माहौल गरमा गया। जब लहसुन मंडी के कुछ गार्ड ने किसान के ऊपर हमला कर दिया। जिसमे किसान के सिर पर गंभीर चोट आई। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस ने भी मारपीट का प्रकरण भी दर्ज किया है। क्या है पूरा मामला जानकारी के अनुसार, जावद क्षेत्र के हनुमंतिया के किसान दीपक गेट नंबर 3 से लहसुन से भरी गाड़ी लेकर आया था।

किसान का आरोप है कि गार्ड ने लहसुन का वाहन अंदर जाने के लिए 500 से 1000 रुपए की अवैध मांग की थी। जिस पर किसान के मना करने पर कहा सुनी हुई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। और एक गार्ड के साथ तीन अन्य गार्ड ने मिलकर किसान पर हमला कर दिया। जिसमें किसान दीपक के सिर पर गंभीर चोट आई। मारपीट की घटना के बाद मंडी में किसानों ने हल्ला बोल दिया और मंडी नीलामी बंद करने के साथ ही किसान धरने पर बैठ गए। वही मंडी सचिव ने मारपीट करने वाले चार गार्ड को निलंबित कर दिया है।

Related Post