हरवार । नीमच जिले के हरवार गांव की गलियों में आज कुछ अलग ही नज़ारा था... ढोल की थाप, अनुशासित कतारें, और सजे-धजे जवानों की गूंज से पूरा गांव गूंज उठा, क्योंकि आज निकला था हरवार के इतिहास का पहला पथ संचलन जीरन खंड के ग्राम हरवार में आज दिनांक 9 नवंबर 2025 को पहली बार ऐतिहासिक पथ संचलन का आयोजन हुआ। यह संचलन ग्राम के माध्यमिक विद्यालय हरवार प्रांगण से प्रारंभ होकर गांव के प्रमुख मार्गों और गलियों से होकर गुज़रा। ढोल की थाप पर कदमताल करते सजे-धजे जवान, सिर पर काली टोपी, बदन पर सफेद शर्ट, हाथों में लंबी लाठी और पैरों में लंबी पैंट सैकड़ों की संख्या में कतारबद्ध होकर चलते यह युवा अनुशासन और एकता का अद्भुत संदेश दे रहे थे। जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ये युवा गांव की गलियों से निकले, तो गांववासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। हर चेहरे पर गर्व, हर मन में देशभक्ति पूरा गांव उस पल में एकता और संगठन का प्रतीक बन गया। यह आयोजन हरवार के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया । जहां पहली बार युवाओं ने अपने कदमों से एक नई परंपरा की शुरुआत की।