नीमच : देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी लोहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शो पर चलकर, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
यह बात नीमच, जावद, मंदसौर क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने सोमवार को सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर ग्राम धनेरिया कलां से आयोजित एक भारत, आत्मनिर्भर भारत ''यूनिटी मार्च'' पदयात्रा के शुभारंभ समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, श्री दिलीप सिह परिहार, नीमच न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री उमराव सिह गुर्जर, पूर्व न.पा.अध्यक्ष श्री राकेश जैन, न.पा.के पूर्व उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र भटनागर, श्री हेमन्त हरित, मोहन सिह राजावत, विश्वास सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, त्रि-स्तरीय पंचायतों के पदाधिकारी, जि.प.सीईओ श्री अमन वैष्णव, एसडीएम श्री संजीव साहू व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को विधायक दिलीप सिह परिहार, श्रीमती वंदना खण्डेलवाल ने भी सम्बोधित किया। जि.प.सीईओ श्री वैष्णव ने कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रारंभ में अतिथियों ने मॉं सरवस्ती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदपश्चात श्री धनसिह केथवास , श्री दीपक नागदा, सरपंच श्री राजेश अजमेरा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री आदित्य मालू ने किया। अत: में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने उपस्थित जन समुदाय को एकता की शपथ एवं स्वदेशी अपनाने की सामुहिक शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम स्थल धनेरिया कला से सांसद श्री सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में विशाल यूनिटी मार्च पदयात्रा प्रारंभ हुई, जो धनेरियाकला से प्रारंभ होकर बघाना रेल्वे स्टेशन, श्री वीर सावरकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय पहुंची। इस पदयात्रा में सांसद, विधायक, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, पंचायतों के पदाधिकारी, एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट के विद्यार्थियों, जन अभियान परिषद की समिति के सदस्यगणों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, महिलाओं, अधिकारी, कर्मचारियों आदि सभी वर्गो के लोगो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दस किलोमीटर लम्बी इस पदयात्रा के दौरान सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच में मातृशक्ति सम्मेलन एवं भारत माता चौराहे नीमच पर युवा सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
पदयात्रा के दौरान, सुन्दरम गार्डन में सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं अम्बेडकर चौराहा नीमच पर किसान एवं व्यापारी सम्मेलन के साथ ही पद यात्रा का समापन हुआ।