नीमच । सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सी.आर.पी.गेट नीमच पर लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व मंत्री एवं जावद क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीप सिह परिहारएवं कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने देश की अखण्डता एवं एकता में लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान का स्मरण करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एसडीएम संजीव साहू, जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण गोयल, नीलेश पाटीदार, संतोष चौपड़ा, पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों केअधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।