Latest News

नीमच सिटी में नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ शिविर - 94 मरीजों ने लिया स्‍वास्‍थ लाभ

Neemuch headlines November 10, 2025, 7:39 pm Technology

नीमच। शासन के निर्देशानुसार आयुष विभाग द्वारा शासकीय आयुर्वेद औषधालय नीमच सिटी द्वारा रावणरुंडी वार्ड क्र.1 में सोमवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग उदर रोग,विबंध, श्वास,कास, प्रतिशयाय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श गैस अम्लपित साइटीका, त्वक, हदय प्रमेह,आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि वितरित की गई।

शिविर में बीपी, की निशुल्क जांच उन्हें आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई शिविर में कुल 94 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया। शिविर में डॉ.विवेक शर्मा, डॉ.हर्षवर्धन शर्मा , हरिश दास बैरागी , यतेंद्र राजावत, प्रमोद रेडार द्वारा शिविर में अपनी सेवाएं दी गई। शिविर में ग्राम के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आरती सेन, सहायिका श्रीमती चंदा सेन द्वारा आवश्यक सहयोग दिया गया।

Related Post