Latest News

रामपुरा नगर में सेन जयंती का हुआ आयोजन, निकली भव्य शोभायात्रा, जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

महावीर चौधरी May 6, 2024, 7:50 am Technology

रामपुरा। नगर में सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज के 724 वे जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में तहसील स्तरीय सेन समाज द्वारा श्री बद्री विशाल मंदिर स्थित सिंघाड़ा गली से एक शोभायात्रा दोपहर 12:00 बजे निकाली गई।

जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई चोमुखी महादेव मंदिर बड़ा तालाब पहुंची। जहां आराध्य देव की महा आरती कर समाज जनों का सामूहिक भोज का आयोजन रखा गया। शोभायात्रा का नगर में स्वागत हुआ, कार्यक्रम में आस पास गांव से भी समाज जनों ने भाग लिया।

इस विशाल चल समारोह में पुरुष श्वेत वस्त्र एवं महिलाएं केसरिया चुनरी धारण किए हुए थी।यात्रा में पुरुष, महिलाए एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सफल कार्यक्रम समापन में तहसील अध्यक्ष मंगल परमार एवम समाज अध्यक्ष रमेश चंद्र गहलोत ने समाजजनों का आभार प्रकट किया।

Related Post